DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दलसिंहसराय एसएच 88 पर बाजार समिति के दोनों ओर अतिक्रमण

दलसिंहसराय शहर के स्टेट हाईवे 88 (एसएच 88) स्थित बाजार समिति क्षेत्र में दोनों ओर फैले अतिक्रमण ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सड़क किनारे दुकानदारों और ठेला व्यवसायियों द्वारा किए गए कब्जे से सड़क की चौड़ाई घट चुकी है, जिसके चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं सुबह के समय कारोबारियों द्वारा सड़को पर ही सब्जी वाहन लगाकर छोटी गाड़ियों पर लोड अपलोड करते रहते हैं। इसके कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटना होती रहती है। वहीं आरओबी बनने के बाद भी बाजारों में बड़ी वाहनों की इंट्री हो जाती है लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है। सुबह-शाम ऑफिस और स्कूल-कॉलेज के समय तो हालत और भी बदतर हो जाती है। मिनटों का रास्ता तय करने में लोगों को घंटों लग जाते हैं। वहीं यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थिति यह है कि एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर परिषद को कई बार इसकी सूचना दी गई, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। नगरवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक निष्क्रियता के कारण अतिक्रमणकारी दिनोंदिन मनमानी कर रहे हैं। वहीं पुलिस की कार्रवाई केवल खानापूर्ति बनकर रह गई है। व्यवसायी वर्ग के एक हिस्से का कहना है कि कुछ दुकानदारों की हरकत के कारण पूरे बाजार की छवि खराब हो रही है।


https://ift.tt/mD1PrfU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *