मोहड़ा| प्रखंड क्षेत्र की आधारभूत समस्याओं को लेकर दरियापुर पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को विधायक रोमित कुमार से मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से अधूरे पड़े विकास कार्यों के कारण लोगों को रोजमर्रा की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए विधायक से हस्तक्षेप की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में आठ महत्वपूर्ण मांगें शामिल हैं। इनमें मालती गांव में नदी किनारे गाइडवाल निर्माण, मालती गांव में दो चापाकल की स्थापना, कुशवाहा, चंद्रवंशी और नाई समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण, मालती गांव में 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, करमचक–लंका–जलालपुर–बिगहा होते हुए अरई पंचायत के जमुनापुर गांव तक 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, धुसरी पंचायत के सकरदास नवादा में चापाकल लगाने की मांग, दरियापुर पंचायत के किसुनपुरा पहाड़ पर नल–जल योजना लागू करने का अनुरोध, मालती गांव में पीसीसी ढलाई करवाने सहित अन्य मांग शामिल है। ग्रामीणों का कहना है कि इन कार्यों के पूरा होने से क्षेत्र में आवागमन, पेयजल सुविधा, तथा सामुदायिक गतिविधियों में उल्लेखनीय सुधार होगा। वर्तमान में कई टोले पानी की कमी, खराब सड़कों और सामुदायिक भवनों के अभाव से जूझ रहे हैं। विधायक रोमित कुमार ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा।
https://ift.tt/ihW8rnf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply