दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में खाद्यान्न का उठाव-वितरण, ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन, ई-पॉस पोर्टल की स्थिति, राशन कार्ड-सदस्य विलोपन, आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस वितरण, सीपीग्राम शिकायतों के निस्तारण और जन वितरण प्रणाली दुकानों के अनुज्ञापन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों ये निर्देश दिए… बचे हुए लाभुकों का ई-केवाईसी डीलर के माध्यम से शीघ्र कराएं। सभी मार्केटिंग ऑफिसर प्रत्येक माह 100% पीडीएस दुकानों का निरीक्षण अवश्य करें। तीनों अनुमंडल पदाधिकारी गोदामों की जांच नियमित रूप से करें। ऑनलाइन राशन कार्ड के लंबित आवेदनों का जल्द निष्पादन किया जाए और कैंप मोड में कार्य तेज किया जाए। खाद्यान्न उठाव में तेजी लाने के लिए ट्रांसपोर्टरों को वाहन बढ़ाने का निर्देश दिया गया। कार्य मानक पर खरा न उतरने वाले ट्रांसपोर्टरों को हटाने की चेतावनी दी गई। डीएम-एसएफसी को जनवरी माह के खाद्यान्न का समय पर उठाव सुनिश्चित करने को कहा गया। मेरिट लिस्ट जल्द तैयार करने के निर्देश बैठक में बताया गया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के रिक्त पदों के लिए स्क्रूटनी जारी है। जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को नियम अनुसार मेरिट लिस्ट जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं डीलर संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अतिक्रमण को लेकर भी बैठक इधर जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मीटिंग में दिए गए निर्देश… थाना प्रभारी लहेरियासराय को टावर से लोहिया चौक और पर्यवेक्षण गृह तक लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने का निर्देश। लोहिया चौक से जेल मोड़ तक भी सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कार्रवाई तेज करने के आदेश। सभी चौक-चौराहों पर अतिक्रमण हटाने में सक्रियता बढ़ाने को कहा गया। नगर आयुक्त को अतिक्रमणकारियों पर दंड अधिरोपित कर वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश। समाहरणालय मुख्य सड़क पर खड़े होने वाले चारपहिया वाहनों को हटाने के निर्देश। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लगातार ‘रोको-टोको-हटाओ’ अभियान चलाने का आदेश दिया। भीड़ वाले स्थान पर अभियान चलेगा जिलाधिकारी ने शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों वीआईपी रोड, जेल रोड, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर, कर्पूरी चौक आदि में जाम की समस्या दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। साथ ही नगर आयुक्त को माइकिंग के माध्यम से आमजनों को जागरूक करने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
https://ift.tt/eoNkaK1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply