काेहरे की वजह से ट्रेनें काफी लेट चल रही हैं। स्पेशल ट्रेनाें का ताे काफी बुरा हाल है। पटना जंक्शन होकर जाने वाली 06211 दरंभगा-मैसूर स्पेशल करीब 28 घंटे की देरी से चल रही है। नियमित ट्रेनाें में फरक्का एक्सप्रेस, गरीब रथ, मगध एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, जियारत एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस आदि 1 से 8 घंटे तक लेट रहीं। लोकल ट्रेनें भी आधा से एक घंटा तक लेट चल रही हैं। शुक्रवार को उपसाना एक्सप्रेस रद्द की गई। पटना-पाटलिपुत्र मेमू 2 घंटे, हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 7 घंटे, मगध एक्सप्रेस 5 घंटे, पटना-चार्लपल्ली हैदराबाद स्पेशल 6 घंटे, देवघर-पटना मेमू 3 घंटे, गरीब रथ 1 घंटा 40 मिनट, कुंभ एक्सप्रेस 2 घंटे 41 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, जियारत एक्सप्रेस 1 घंटा 42 मिनट, डाॅ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल 6 घंटे, अमृतसर-हावड़ा मेल 3 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस 8 घंटे और दरभंगा-मैसूर स्पेशल 28 घंटे लेट रही।
https://ift.tt/qrziStN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply