दरभंगा में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर 71 महिला पर्यवेक्षिकाओं का ट्रांसफर कर दिया गया है। 3 साल से अधिक समय तक से एक ही परियोजना में कार्यरत पर्यवेक्षिकाओं का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किया गया है। डीएम ने बताया कि यह निर्णय एफआरएस (Face Recognition System) पंजीकरण कार्य को गति देने और लाभार्थियों के पंजीकरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को एक सप्ताह के अंदर परियोजना कार्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि जनवरी 2026 माह का वेतन संबंधित नवपदस्थापित परियोजना कार्यालय से ही देय होगा। एक सप्ताह के अंदर योगदान देने का निर्देश जारी आदेश के मुताबिक बाल विकास परियोजना कार्यालय, सिंहवाड़ा में तैनात सोनी कुमारी को बहादुरपुर भेजा गया है। हनुमाननगर परियोजना के रचना झा को दरभंगा सदर, विभा कुमारी को गौड़ाबौराम, रूपम सिंह को मनीगाछी, बहेड़ी परियोजना के निधि कुमारी को दरभंगा सदर परियोजना भेजा गया है। सुनीता कुमारी को दरभंगा ग्रामीण, मुन्नी कुमारी को दरभंगा ग्रामीण, कुमारी आंचल को दरभंगा ग्रामीण, कुमारी सरिता को हनुमाननगर, अंजु कुमारी को अलीनगर, सीमा कुमारी को दरभंगा सदर परियोजना, अंगिता श्वेता को बहादुरपुर, सिंहवाड़ा परियोजना के नीतू कुमारी को केवटी-रनवे, जाले परियोजना के नूतन कुमारी को बहादुरपुर में पोस्टिंग दी गई है।
https://ift.tt/uxWQKOt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply