दरभंगा के पंडौल ग्रिड में प्रस्तावित मेंटेनेंस काम के कारण आज बुधवार को केवटी प्रखंड के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग की ओर से दी गई है। पंडौल ग्रिड के 132 केवी मुख्य बस-बार 1, 2 और 3 लाइन में मेंटेनेंस काम किया जाएगा। इस कारण पंडौल ग्रिड से निकलने वाली 33 केवी रैयाम फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक (लगभग 4 घंटे) बंद रहेगी।यह समय और बढ़ सकता है। 50 गांव होंगे प्रभावित कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान केवटी प्रशाखा अंतर्गत रैयाम और खिरमा के जलवाड़ा पावर सब-स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस बिजली कटौती से रैयाम, फुलकाही, कमलपुर, नयागांव, केवटी, रनवे, लदारी, खिरमा, ननौरा, पिंडारुच, शेखपुर दानी, छतवन, बाढ़ समैला, असराहा, कोठिया सहित करीब 50 गांव प्रभावित रहेंगे। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें। मेंटेनेंस कार्य पूरा होते ही विद्युत आपूर्ति फिर से बहाल कर दी जाएगी।
https://ift.tt/IZL0oDl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply