दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेर चौक स्थित स्टेट हाईवे-56 पर शुक्रवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना वरदान अस्पताल के पास की है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गया। पिकअप की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे तीनों युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के लिए पहुंचे डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाइक सवार तीसरे की हालत गंभीर बताई। तीनों युवक बहनोई को छोड़ने जा रहे थे मृतकों की पहचान बेर गांव वार्ड संख्या-3 के रहने वाले बुधन राम के 22 साल के बेटे भरत राम और रामेश्वर राम के 25 साल के बेटे टुनटुन राम के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान सिंधिया थाना क्षेत्र के भरिहार के रहने वाले महादेव राम के 26 साल के बेटे राजेश राम के रूप में हुई है। हादसे के समय तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बहनोई को छोड़ने कुशेश्वरस्थान निकले थे। हादसे का शिकार भरत अपने बच्चे के लिए जबकि टुनटुन अपनी बीमार मां के लिए दवा खरीदने गया था। भरत और टुनटुन राम छठ पूजा में घर आए थे मृतक भरत की पत्नी पुष्पा देवी और उनके एक वर्षीय पुत्र आशीष का सहारा छिन गया है। वहीं टुनटुन राम की पत्नी पिंकी देवी और दो वर्षीय पुत्र अंकित के सामने भी गहरा संकट खड़ा हो गया है। दोनों युवक छठ पूजा में घर आए थे और बाहर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक टुनटुन की पत्नी पिंकी देवी रो-रोकर कहती हैं कि मेरे पति ही कमाने वाले थे। मैं कम उम्र में विधवा हो गई। एक छोटा बच्चा है, कैसे पालूंगी? सरकार से सहायता राशि की मांग करती हूं। मृतक की बहन सविता कुमारी ने बताया कि “मेरा भाई टुनटुन मेरे पति को पहुंचाने जा रहा था। आते समय हादसा हो गया। मेरे पति भी गंभीर घायल हैं। अब परिवार कैसे चलेगा, समझ नहीं पा रही हूं। भरत के पिता बोले- मैं बूढ़ा हो गया, मेरा, बहू और पोते का क्या होगा भरत राम के पिता बुधन राम ने रोते हुए कहा कि भरत ही हमारा सहारा था। वही हमें देखता था, वही कमाता था। अब हम बूढ़ों को कौन देखेगा? इसकी पत्नी और छोटे बच्चे का क्या होगा? भरत की मां जयमाला देवी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे बेटे की ढाई साल पहले ही शादी हुई थी। डेढ़ साल का बच्चा है। अब उसका बुढ़ापे का सहारा नहीं रहा। सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग करती हूं। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर डीएमसीएच भेज दिया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पिकअप चालक और वाहन की पहचान में जुटी हुई है। परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है, ताकि मृतकों की पत्नियों और छोटे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। यह सड़क हादसा पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर गया है।
https://ift.tt/ar6dPVK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply