दरभंगा में नेशनल हाईवे-27 पर सड़क हादसे में 24 साल के अमरजीत कुमार की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त राजगीर साह गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अमरजीत कुमार मब्बी थाना क्षेत्र के बालबस्ती गांव, पोस्ट लाल शाहपुर निवासी रामबाबू पासवान का बेटा था। परिजनों ने बताया कि अमरजीत चेन्नई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। वो अपने दोस्त राजगीर साह पिता खुरखुर साह के साथ होटल से खाना लेकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को ले जाया गया अस्पताल घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। अमरजीत को परिजन डीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। वहीं राजगीर साह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया कि अमरजीत तीन बहनों और दो भाइयों में से एक था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। कुछ महीनों बाद उसकी बहन की शादी होने वाली थी। मृतक के पिता किसान हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है। पूरे परिवार का सहारा था अमरजीत, बड़ा भाई मेंटली डिस्टर्ब मृतक के चाचा सूरज कुमार पासवान ने बताया कि अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि कौन सा वाहन था। उन्होंने कहा कि अमरजीत ही पूरे परिवार का सहारा था। बड़ा भाई मानसिक रूप से अस्वस्थ है और काम करने में असमर्थ है। अमरजीत अविवाहित था और उसने पहले बहन की शादी कराने के बाद ही अपनी शादी करने की बात कही थी। उन्होंने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की, ताकि परिवार को राहत मिल सके और बहन की शादी हो सके। स्थानीय मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि अमरजीत रिश्ते में उनका भतीजा लगता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराई गई है तथा अन्य सरकारी सहायता के लिए संबंधित बीडीओ से बातचीत की जा रही है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की पहचान और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/OoUdDSG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply