दरभंगा के घनश्यामपुर की एक विवाहिता की लंबे समय तक चले इलाज के बाद मौत हो गई। मृतका के मायका पक्ष की ओर से दामाद और उसकी दूसरी पत्नी पर दूध में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया गया है। घटना घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के देवथा गांव की है। मृतका की पहचान अनोखा देवी के रूप में की गई है, जो लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी। महिला की शादी मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलाही टोला में चार साल पहले हुई थी। मायका पक्ष के मुताबिक, शादी के बाद अनोखी सिर्फ 10 दिन ही ससुराल में रही थी। इसके बाद पति घूरन यादव उसे मायके छोड़ गया। इसी दौरान अनोखा गर्भवती हुई और एक बेटे को जन्म दिया, जो करीब साढ़े तीन साल का है। महिला के पति ने प्रेग्नेंसी ने नाबालिग चचेरी साली से की शादी आरोप है कि गर्भावस्था के 7 महीने के दौरान ही पति घूरन यादव अनोखा की नाबालिग चचेरी बहन रुक्मणी को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया और वहां उससे शादी कर ली। तीन साल तक इस बात को छिपाया गया और पंचायत के सामने भी ससुराल पक्ष लगातार इनकार करता रहा। करीब दो महीने पहले उसके भैंसुर अनोखा के मायके पहुंचे और भरोसा दिलाया कि अब उसे पूरा मान-सम्मान और हक दिया जाएगा। परिजन भरोसे में आ गए और अनोखा को उसके भैसुर के साथ ससुराल भेज दिया, जबकि उसके बेटे को मायके में ही रखा गया। परिजनों का आरोप है कि यह सब एक साजिश का हिस्सा था। मायका पक्ष बोला- जहर पिलाकर तड़पने के लिए छोड़ दिया गया परिजनों का कहना है कि ससुराल पहुंचने के कुछ दिनों बाद ही अनोखा को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया गया और उसे भूसा के घर में छिपाकर रख दिया गया। पांच-छह दिन तक मायके वालों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। बाद में जब ग्रामीणों के माध्यम से खबर मिली तो परिजन वहां पहुंचे और देखा कि अनोखा गंभीर हालत में तड़प रही थी। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए डीएमसीएच, दरभंगा ले आए। आरोप है कि इसी दौरान पति घूरन यादव ने साजिश के तहत डीएमसीएच से उसे दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, ताकि मामला दबाया जा सके। करीब 10 दिनों तक निजी अस्पताल में इलाज चला, जहां देर रात अनोखा की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पति घूरन यादव मौके से फरार हो गया। मृतका का भाई बोला- डिलीवरी में जीजा ने मदद नहीं की, न देखने आया मृतका के भाई कुलदीप यादव ने बताया कि न तो जीजा ने और न ही उसके परिवार ने अनोखी के बच्चे की डिलीवरी में कोई मदद नहीं की। इलाज में मायके पक्ष को दरभंगा में करीब चार लाख रुपए खर्च करने पड़े। कुलदीप के अनुसार, करीब दो महीने पहले ससुराल पक्ष के लोग बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। हाल ही में पता चला कि मेरी बहन को जहर खिला दिया गया है और उसे तड़पने के लिए भूसा घर में छोड़ दिया गया है। जब पूछताछ की गई तो ससुराल पक्ष के लोग ये कहकर टालते रहे कि दवा से अनोखी ठीक हो जाएगी। लेकिन हम लोग बहन के ससुराल पहुंचे और उसे इलाज के लिए डीएमसीएच, दरभंगा में भर्ती कराया। कुलदीप ने बताया कि मेरा जीजा एक दिन आया और मेरी बहन को एक निजी अस्पताल में एडमिट करा दिया, जहां 10 दिनों तक चले इलाज के बाद मेरी बहन की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद आरोपी पति घूरन देवी फरार कुलदीप ने बताया कि जब जीजा ने मेरी नाबालिग चचेरी बहन से शादी की थी, तब पंचायती भी हुई थी। बाद में पंचायत में यह आश्वासन दिया गया कि दोनों बहनें जीजा के साथ रहेंगी। लेकिन आखिरकार मेरी बहन की हत्या कर दी गई। अनोखी के बाद से उसका पति घूरन यादव फरार हो गया। आरोपी पति अस्पताल से दीवार फांदकर फरार हो गया। मायके पक्ष ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी पति व ससुराल वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल बेंता पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है और परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। मृतका की बहन सुलेखा देवी ने आरोप लगाया कि घूरन यादव, उसकी दूसरी पत्नी रुक्मणी और ससुराल के अन्य सदस्यों ने मिलकर अनोखा को मौत के घाट उतारा है। वहीं मृतका की मां इन्द्रकला देवी ने बताया कि शादी में करीब पांच लाख रुपए नकद, बाइक, फर्नीचर और गहने दिए गए थे। अब उनकी बेटी की हत्या कर दी गई और ससुराल के सभी लोग फरार हैं। पीछे साढ़े तीन साल का मासूम बच्चा रह गया है, जिसके भविष्य की चिंता सता रही है। समाजसेवी प्रियंका झा ने इस घटना को “दरिंदगी की हद” बताया। उन्होंने कहा कि एक महिला को ससुराल में बुलाकर जहर देना, उसे भूसा घर में छिपाना और इलाज के नाम पर साजिश रचना बेहद अमानवीय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और मृतका के मासूम बेटे को संरक्षण व सहायता दी जाए। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे इस मामले में पति घूरन यादव, उसकी दूसरी पत्नी रुक्मणी समेत पूरे ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी और हत्या की धाराओं में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही, प्रशासन से पीड़ित परिवार और मासूम बच्चे को न्याय व सुरक्षा देने की गुहार लगाई गई है।
https://ift.tt/S4GKNeh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply