बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही दरभंगा शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और यातायात को सुचारु बनाने के उद्देश्य से सोमवार से नए ट्रैफिक नियमों को प्रभावी रूप से लागू कर दिया गया। नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरकर मोर्चा संभालते नजर आए। नए ट्रैफिक नियमों के तहत सदर एसडीएम विकास कुमार और एसडीपीओ राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने वाहन चालकों को नए नियमों की जानकारी दी और उनका पालन करने की अपील की। इस दौरान कई स्थानों पर नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी गई, वहीं कुछ मामलों में चालान की कार्रवाई भी की गई। वन-वे रूट पर बाइक वालों के लिए नो एंट्री सख्ती से लागू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब शहर के सभी चिन्हित वन-वे मार्गों पर बाइक चालकों के लिए भी नो एंट्री नियम सख्ती से लागू रहेगा। खासकर लोहिया चौक से नाका नंबर-06 तथा कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर चौक तक विपरीत दिशा में बाइक या किसी भी अन्य वाहन के परिचालन पर चालान के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही शहर में ट्रक समेत सभी प्रकार की भारी और बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। दिल्ली मोड़ और दोनार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। प्रशासन के अनुसार यह कदम शहर में बढ़ते जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाया गया है। अधिकारी बोले- नए ट्रैफिक नियम में किसी को नहीं मिलेगी छूट अधिकारियों ने दो टूक कहा कि नए ट्रैफिक नियमों में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए प्रशासन ने कहा कि नियमों का पालन कर ही दरभंगा को जाम मुक्त और सुरक्षित शहर बनाया जा सकता है। स्थानीय लोग बोले- 100 मीटर दूर भी जाने के लिए घूमना पड़ रहा लहेरियासराय टावर के पास रहने वाले सुशील झा ने बताया कि उनका घर मात्र 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप के पीछे है, इसके बावजूद उन्हें वहां जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि नो-एंट्री और वन-वे के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने प्रशासन का ध्यान बड़े-बड़े मॉलों की ओर दिलाया, जहां पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है और लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन लोगों को करना चाहिए। सिविल कोर्ट के वकील ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था का किया समर्थन वहीं, बच्चे को स्कूल से लाने निकले सुशील कुमार ने कहा कि संभवतः यह देश का पहला जिला है जहां बाइक सवारों को भी सख्ती से वन-वे का पालन करना पड़ रहा है। उन्होंने माना कि नियम का पालन जरूरी है, लेकिन इसके कारण लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। दरभंगा सिविल कोर्ट के वकील विनोद कुमार ने वन-वे व्यवस्था का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक अच्छा कदम है। इससे कोई विशेष परेशानी नहीं है और वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। स्कूल के क्लर्क बोले- अब स्कूल जाने में देर नहीं होगी रामभद्रपुर विद्यालय के लिपिक प्रियदर्शी मोहन ठाकुर ने बताया कि पहले जाम में फंसने के कारण स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन वन-वे लागू होने के बाद समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि वे मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और दरभंगा टावर पर डेरा लेकर रहते हैं, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने से उन्हें काफी राहत मिलेगी। सदर एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि शहर में लगातार लगने वाले जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के आदेश पर 15 तारीख से नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है। जाम की गंभीर समस्या और विशेष रूप से डीएमसीएच जाने वाले मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शहर में इन रूटों को किया गया वन-वे नए ट्रैफिक प्लान के तहत लहेरियासराय टावर से कर्पूरी चौक, लोहिया चौक, हाजमा चौराहा से नाका 6 तक कंप्लीट वन-वे कर दिया गया है। पहले इन मार्गों पर बाइक, स्कूटी, रिक्शा आदि को छूट थी, लेकिन अब टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर सभी के लिए वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। विपरीत दिशा से किसी भी प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है। जनता की सुविधा के लिए गुदरी बाजार रोड को किया क्लियर एसडीएम ने बताया कि कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर तक का पूरा वन-वे कर दिया गया है। लोहिया चौक से टावर जाने वाले वाहन निर्धारित दिशा से ही जा सकेंगे। आम जनता की सुविधा के लिए गुदरी बाजार रोड को क्लियर किया जा रहा है, ताकि लोगों को अनावश्यक लंबा चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अभी ट्रायल आधार पर लागू की गई है और प्रारंभिक रूप से इसका असर सकारात्मक दिख रहा है। जाम की स्थिति में सुधार आया है और लोग नियमों का पालन भी कर रहे हैं। यदि ट्रायल सफल रहा तो इसे पूरे दरभंगा शहर में लागू किया जाएगा। एसडीपीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था पूरी तरह जनता की सुविधा के लिए लागू की गई है। खुशी की बात है कि लोग इसे समझ रहे हैं और सहयोग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज केवल समझाया जा रहा है, जबकि 1-2 दिन बाद से नियम तोड़ने वालों पर चालान की कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि पहले केवल फोर व्हीलर के लिए वन-वे था, लेकिन अब सभी प्रकार के वाहनों के लिए वन-वे कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि नाका 6 में जहां पहले भारी जाम लगता था, वहां आज ट्रैफिक पूरी तरह स्मूथ चल रहा है। आने वाले दिनों में इसका और बेहतर असर देखने को मिलेगा। पुलिस और प्रशासन द्वारा सड़क पर उतरकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और आम लोगों को सही रूट की जानकारी दी जा रही है।
https://ift.tt/vfWIpAR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply