दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के खुटवाड़ा वार्ड नंबर-10 में बुधवार को एक लड़की ने सुसाइड कर लिया है। बंधु यादव की 21 साल की बेटी निशा कुमारी ने साग–सब्जी में देने वाले कीटनाशक खा लिया। गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। निशा ने आज घर में रखा कीटनाशक खा लिया था। परिजन उसे तुरंत डीएमसीएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे थे। लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी परिजनों ने बताया कि निशा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी, जिसके कारण उसने पढ़ाई भी छोड़ दी थी। घटना के समय घर पर माता-पिता नहीं थे। पिता और मां खेत में काम कर रहे थे, जबकि छोटे भाई-बहन घर पर थे। छोटे बच्चों ने खेत पर जाकर बताया कि दीदी को उल्टी हो रही है और वह गिरी पड़ी है। सूचना मिलते ही माता-पिता दौड़कर घर पहुंचे और उसे तुरंत इलाज के लिए लेकर गए। मृतका के पिता बंधु यादव ने बताया कि,“निशा मेरी बड़ी बेटी थी। हम लोग किसान हैं। घर में सब्जी में देने वाला कीटनाशक रखा था। उसने वो किसी तरह उसने खा लिया। कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। जब घटना हुई हम खेत में काम कर रहे थे। छोटे बच्चे ने बताया कि वह पड़ी हुई है। हम तुरंत घर आए और उसे डीएमसीएच ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। हमारे तीन बेटी और एक बेटा है।” पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/ZEJnkUp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply