दरभंगा में एक युवक से ठगी हुई है। साइबर अपराधियों ने बैक खाते से कुल 5 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में अतरखेल निवासी राजू शर्मा ने थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है। घटना सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित राजू शर्मा ने बताया कि 23 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 11:15 बजे मेरे मोबाइल नंबर 8292149826 पर एक मैसेज आया। जिसमें खाते से 5 लाथ डेबिट होने की सूचना दी गई थी। फोटो कॉपी आवेदन के साथ लगाया है। मैसेज मिलते ही एसबीआई सिंहवाड़ा शाखा पहुंचा। खाते की जांच के दौरान सिर्फ 1,46,000 रुपए बचे थे। कुछ देर बाद फिर से 20 हजार कट गए। जिसकी कोई सूचना नहीं मिली है। कानूनी कार्रवाई की मांग बैंक शाखा प्रबंधक ने तत्काल साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दीई। इसके बाद राजू शर्मा ने बिना किसी विलंब के साइबर थाने में लिखित आवेदन दिया। उन्होंने अपने खाते से कटी हुई राशि की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में साइबर डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 436/25 दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही ठगी में शामिल आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sNa4nhy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply