दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के राजारौली गांव में मवेशी चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस कांड में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। चोरी गए सभी मवेशियों के साथ कांड में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों की ओर से राजारौली के रहने वाले सुरेश महतो के बेटे धर्मेंद्र महतो के खटाल से तीन मवेशियों को चोरी कर पिकअप पर लादकर फरार हो जाने की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में पीड़ित के आवेदन के आधार पर सिमरी थाना में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल जारी की गई। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का किया था गठन मामला दर्ज होते ही कमतौल एसडीपीओ सदर-2 शुभेन्द्र कुमार सुमन के नेतृत्व और दिशा-निर्देश में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में अंचल पुलिस निरीक्षक कमतौल रामेश्वर साफी के नेतृत्व में सिमरी, सिंहवाड़ा एवं कमतौल थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस टीम ने आसूचना संकलन के आधार पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों की निशानदेही पर चोरी गए तीनों मवेशियों के साथ-साथ कांड में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप और 02 मोबाइल बरामद कर जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में ये शामिल सिमरी थाना के बनौली गांव के रहने वाले तेज नारायण यादव, मब्बी थाना के मलुका चौक के रहने वाले मोहम्मद नियाज, कमतौल थाना क्षेत्र के महमदपुर के रहने वाले इमरान खान उर्फ कालू, सिंहवाड़ा थाना के चमनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद अफताव आलम उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में से एक का पहले से रहा है आपराधिक इतिहास एसडीपीओ सदर-2 कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी। कुछ दिन पूर्व बकरी चोरी की भी घटना सामने आई थी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था, लेकिन पुलिस भी पूरी तरह सतर्क थी। चोरी की इस घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चुराए गए सभी मवेशियों को बरामद कर लिया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए चोर अलग-अलग थाना क्षेत्रों के हैं, जिनमें एक अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है, जो कमतौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि इस गिरोह में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/ahLqeSD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply