दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवड़ा गांव में बंद घर का ताला तोड़कर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। ये चोरी 26 नवंबर 2025 की रात को शकिला खातून, पति मो. अली हुसैन के घर में अज्ञात चोरों द्वारा की गई थी। इस संबंध में जाले थाना कांड संख्या 235/25 5 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4)/305 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, कमतौल के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सह थाना इंचार्ज जाले संदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से 20 दिसंबर 2025 को छापेमारी कर इस कांड में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सीतामढ़ी के रायपुर का रहने वाला रंजीत महतो, रूपेश कुमार, संतोष राय उर्फ संतोष पटेल शामिल है। आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने जाले थाना कांड संख्या 201/25 में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन तथा चोरी गए जेवरात में से एक चांदी का ग्लास, एक जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी का सिक्का और जेवरात रखने वाला डब्बा बरामद किया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जाले संदीप कुमार पाल, दिव्यांशु शेखर, सिपाही शैलेश कुमार एवं सिपाही अवध कुमार शामिल थे। इस संबंध में एसडीपीओ कमतौल एस.के. सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अंतरजिला चोर हैं, जो पहले गांवों में रेकी कर बंद पड़े घरों को चिन्हित करते थे और फिर मोटरसाइकिल से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इन अपराधियों के विरुद्ध सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।एसडीपीओ ने आम जनता से अपील की है कि घर बंद कर बाहर जाने से पूर्व स्थानीय थाना को सूचना दें और आसपास के लोगों को जानकारी देकर जाएं, ताकि चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/AZ1SubV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply