दरभंगा में जमीन विवाद में फायरिंग और तोड़फोड़ की गई है। एक पक्ष के लोगों ने प्राइवेट ITI कॉलेज को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। कॉलेज में स्टूडेंट भी रह रहे थे। 4-5 छात्रों के घायल होने की भी सूचना है। तोड़फोड़ की सूचना पर कॉलेज के संचालक रहबर आलम अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे। उन पर भी फायरिंग की बात सामने आ रही है। घटनास्थल से 2 खोखे बरामद हुए हैं। तोड़फोड़ फायरिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा। तारसराय मुरिया-रैयाम-जीरो माइल सहित पांच जगहों पर सड़क जाम कर दिया। दोषियों की गिरफ्तारी और तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। करीब डेढ़ घंटे तक रोड जाम रखा। इस दौरान देने लेन में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना बालपट्टी थाना क्षेत्र के मुड़िया की है। 10 साल से परेशान किया जा रहा है संचालक रहबर आलम ने कहा कि मुड़िया निवासी सद्दाम और नेमतुल्लाह (राजा भट्ठा मालिक का बेटा) ने कॉलेज पर हमला किया है। 10 साल से मुझे परेशान किया जा रहा है। जेसीबी लाकर मेरे पूरे घर को तबाह कर दिया गया। अगर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग धरने पर बैठ जाएंगे। कई छात्र भी घायल हुए हैं। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की कही बात जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। उन्होंने बताया कि मामला जमीनी विवाद का प्रतीत होता है। एक पक्ष की ओर से जबरन तोड़फोड़ की गई है, जो साफ दिख रहा है। आवेदन के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा अगर फायरिंग की पुष्टि होती है, तो संबंधित आरोपियों पर अतिरिक्त धाराएं लगाई जाएंगी। मौके से दो खोखा बरामद होने की बात भी स्वीकार की है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि घटना पूर्व नियोजित थी या किसी ने बदमाशी की नीयत से अंजाम दिया है। पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
https://ift.tt/rkEmW1C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply