दरभंगा के घनश्यामपुर इलाके में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में खेप बरामद की है। थाना अध्यक्ष आलोक कुमार की अगुवाई में घनश्यामपुर पुलिस ने 1096.38 लीटर विदेशी शराब, एक देसी कट्टा, एक टच स्क्रीन मोबाइल और आधार कार्ड बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गुप्त सूचना पर देर रात छापेमारीयह कार्रवाई बुधवार की देर रात की गई। गुरुवार शाम को पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। भारी मात्रा में शराब जमा करने की सूचना मिली थी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घनश्यामपुर गांव निवासी अजीत कमती अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नववर्ष के लिए भारी मात्रा में शराब जमा कर बिक्री करने की तैयारी कर रहा है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अजीत कामती के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर में मौजूद चार युवक भागने में सफल रहे,लेकिन महाल चौकीदार की मदद से उनकी पहचान केशव मिश्रा, रणधीर झा, अजीत कुमार कमती और संतोष कुमार पासवान के रूप में की गई। गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया जुर्म पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार पासवान (उम्र लगभग 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार संतोष कुमार पासवान ने पूछताछ में शराब कारोबार में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य सहयोगियों के बारे में भी अहम जानकारियां दी हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, वहीं उनके आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इस अभियान में थानाध्यक्ष आलोक कुमार, आकृति कुमारी, अश्विनी कुमार, अशोक कुमार, सतीश कुमार एवं प्रशांत कुमार शामिल थे। इस संबंध में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शराब तस्करों को पकड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में अब शराब कारोबारियों के लिए न जगह सुरक्षित है और न ही वक्त। पुलिस की सख्ती से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
https://ift.tt/Zm4dsae
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply