DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा में नाबालिग छात्रा से रेप, कोचिंग में बेहोश मिली:आरोपी संचालक फरार; परिजन बोले- केस उठाने के लिए धमकी मिल रही, फांसी होनी चाहिए

दरभंगा में नाबालिग छात्रा(14) से रेप का मामला सामने आया है। आरोप कोचिंग संचालक पर लगा है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता के घर से कोचिंग सेंटर की दूरी 300 मीटर है और फेकला थाने की दूरी मात्र 500 मीटर है। दोनों एक ही जाति से हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस नाते चाचा-भतीजी का रिश्ता बताया जा रहा है। बेहोशी की हालत में मिली बच्ची पीड़ित छात्रा के पिता ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि बेटी करीब 2 साल से अविनाश कुमार उर्फ राजा दास के पास कोचिंग में पढ़ने जाती थी। बुधवार की शाम लगभग 6 बजे सेंटर के अंदर बेहोशी की हालत में मिली। सूचना मिलने पर फेकला थानाध्यक्ष गौतम कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्ची को डीएमसीएच में भर्ती कराया। शुरुआत में बच्ची हालत गंभीर बताई जा रही थी, लेकिन इलाज के बाद होश में आ गई। दरिंदे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए पीड़िता की दादी ने कहा कि टीचर ने मेरी पोती के साथ रेप किया है। पोती को सुरक्षित माहौल में पढ़ने के लिए भेजती थी, लेकिन टीचर ने विश्वास तोड़कर दरिंदगी की। बुधवार की शाम पोती समय पर घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग चिंतित हो उठे। गांव के अन्य बच्चे तो पढ़कर लौट आए थे। इसके बाद मेरा छोटा बेटा उसे खोजने निकला। सेंटर पहुंचने पर देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है। शक होने पर तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग गया था। अंदर कमरे में बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी थी। मेरी पोती की जिंदगी बर्बाद कर दिया। उसकी बदनामी हो गई। अभी बच्ची है, पढ़ाई करनी है, आगे शादी-विवाह करना है। ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा हो। गांव के कुछ लोग आरोपी पक्ष के समर्थन में समझौते का दबाव बना रहे हैं। कह रहे हैं केस वापस ले लो। धमकी दे रहे हैं कि अगर केस नहीं हटाओगे तो तुम्हीं लोगों पर केस कर देंगे। हम लोग कमजोर हैं, इसलिए डर लगता है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी पक्ष मजबूत हैं, हम कमजोर हैं। डर है कि कहीं हम पर ही केस न ठोक दें। झूठे मुकदमे करने की धमकी दिया जा रहा है। प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है। दर्द से कराह रही थी पोती वहीं, पीड़िता के दादा ने कहा कि कोचिंग में पढ़ाने वाले राक्षस टीचर ने पोती के साथ गलत किया है। उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। क्लास का समय शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक था। घटना वाले दिन 6 बजे तक घर नहीं लौटी, जिससे परिवार को चिंता हुई। मेरा छोटा बेटा जब कोचिंग पहुंचा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। गेट के कोने से झांककर देखा तो पोती अंदर पड़ी हुई थी। बेहोशी की हालत में दर्द से कराह रही थी। बेटे ने तुरंत पुलिस को फोन करके कहा कि मेरी भतीजी कोचिंग में बंद है, जल्दी आइए और उसे बाहर निकालिए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी बाइक लेकर भाग निकला। उसे पकड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने कोचिंग सेंटर का दरवाजा खोला। पानी पिलाकर उसे होश में लाने की कोशिश की। इसके बाद अस्पताल लेकर गए। बच्ची के माता-पिता भी वहां गए। मैं मौजूद नहीं था। इसलिए बच्ची को वहां क्या हुआ, इसकी सही जानकारी उनके पास नहीं है। आरोपी अविनाश उर्फ राजा कुमार टीचर है। कोचिंग का एक और संचालक आनन्द कुमार है, इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लोकेशन ट्रैक की जा रही है इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि नाबालिग का मेडिकल कराया गया है। कोर्ट में 183 का बयान दर्ज करवाया गया है। बयान के बाद पीड़िता को परिजनों को सौंप दिया गया है। मुख्य आरोपी राजा दास और उसके परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। तकनीकी अनुसंधान की मदद से लोकेशन ट्रैक की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। कोचिंग सेंटर के दूसरे संचालक आनंद कुमार से भी पूछताछ की जाएगी।


https://ift.tt/ziTap4W

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *