DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा में नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित:जागरूकता रैली निकाली गई, पेंटिंग के साथ निंबध प्रतियोगिता हुई

दरभंगा के समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में बुधवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर प्रोग्राम हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अधिवेशन भवन, पटना से माननीय मंत्री बिजेंदर प्रसाद यादव के संबोधन के सीधा प्रसारण के साथ हुई। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी लागू है और जिला प्रशासन इसे कठोरता से पालन कराने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। उन्होंने कहा—“नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार। हमें समाज को सुरक्षित रखने के लिए इस अभियान को जन आंदोलन बनाना है।” प्रभात फेरी निकाली गई सुबह नशा मुक्ति दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी शामिल हुए। यह रैली समाहरणालय से हाजी मोहम्मद चौक होते हुए नेहरू स्टेडियम तक पहुंची और वहीं खत्म हुई। नशा मुक्ति दिवस को लेकर +2 बी.के.डी. जिला स्कूल, लहेरियासराय में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निबंध लेखन, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य युवाओं में नशा के दुष्प्रभावों को उजागर करना था। निर्णायक मंडली में एक्साइज विभाग के पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “हर साल की तरह इस साल भी 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर छात्रों को प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक किया गया। समाज को नशा मुक्त करने का संदेश नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।” प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र- वाद-विवाद प्रतियोगिता- प्रथम स्थान – अभिराज, 12वीं, +2 मारवाड़ी उच्च विद्यालय द्वितीय स्थान – संजू कुमारी, 11वीं, +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रेमजीवर तृतीय स्थान – प्रिंस राज, नवमी, +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता- प्रथम स्थान – आदित्य राज, 10वीं, +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर द्वितीय स्थान – बेबी कुमारी, 10वीं, +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनहान तृतीय स्थान – सूरज साह, नवमी, +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता प्रथम स्थान – प्रियांशु कुमारी, 11वीं, +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमजीवर द्वितीय स्थान – तेज नारायण कुमार, 12वीं, +2 राज उच्च विद्यालय तृतीय स्थान – पार्थ कुमार, 10वीं, +2 मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय जिलाधिकारी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पाठ्य पुस्तकें, प्रशस्ति पत्र और अन्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। नशा मुक्ति दिवस के इस अवसर पर बड़ी संख्या में जीविका दीदी भी उपस्थित रहीं और नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया—“जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश।” विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार,उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रदीप कुमार,डीपीएम ऋचा गार्गी,वरिष्ठ उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/YOpgijZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *