दरभंगा के मनीगाछी इलाके में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक महिला की सेमी न्यूड लाश पड़ी मिली। महिला के चेहरे और गले पर धारदार हथियार से जख्म के निशान पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला की लाश की सूचना के बाद मनीगाछी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला की सेमी न्यूड डेडबॉडी की जानकारी के बाद मनीगाछी थाना के SHO रंजीत कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी आलोक और बेनीपुर डीएसपी वासुकीनाथ झा भी तत्काल स्पॉट पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों में से किसी ने महिला की शिनाख्त नहीं की। पुलिस को तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई कि आखिर जिस महिला की लाश मिली है, वो कौन है, कहां की रहने वाली है। सोशल मीडिया के जरिए महिला की 4 घंटे बाद हुई शिनाख्त मनीगाछी थाना ने शिनाख्त के लिए महिला की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की और आसपास के थाना क्षेत्रों में भेजा। करीब दोपहर 12 बजे यानी महिला की लाश मिलने के चार घंटे बाद शिनाख्त हो पाई। मृतका की पहचान 25 साल की शुभकला देवी के रूप में की गई, जो मधुबनी जिले के भैरवास्थान थाना क्षेत्र के लालगंज के रहने वाले उपेंद्र मुखिया की पत्नी थी। दरअसल, उपेंद्र मुखिया की पत्नी सुबह घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटी थी। महिला के घर वाले लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिला की तस्वीर पोस्ट की तो किसी ने देखकर मृतका के परिजन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान शुभकला के रूप में की। शुभकला के घर से घटनास्थल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। महिला की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम और टेक्निकल सेल को बुलाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए हैं। महिला की सास बोली- मैं मायके गई थी, लौटी तो बहू घर में नहीं थी डीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के दौरान मौजूद मृतका शुभकला की सास गीता देवी ने बताया कि मेरे इकलौते बेटे उपेंद्र मुखिया की दो साल पहले मनीगाछी के फुलवन गांव की रहने वाली शुभकला से शादी हुई थी। गीता देवी ने बताया कि मेरी बहू मेरे साथ ही रहती थी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले यानी बुधवार को ही शाम 6 बजे मैं अपने मायके झंझारपुर गई थी। गुरुवार सुबह लौटी तो घर में मेरी बहू नहीं थी। काफी देर तक उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बहू को ढूंढ ही रही थी कि उसकी लाश मिलने की सूचना आई। शुभकला देवी दो महीने पहले ही पहली बार बनी थी मां गीता देवी ने बताया कि दो महीने पहले ही मेरी बहू पहली बार मां बनी थी। उसने एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि मैं आज सुबह 8 बजे अपने मायके से लौटी। जब घर पहुंची तो देखा कि आंगन का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर पहुंची तो बहू को आवाज लगाया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। मैंने पूरे घर में और फिर बाहर बहू की तलाश की, लेकिन वो कही नहीं मिली। उन्होंने बताया कि मेरी पोती घर के मेन गेट पर मुझे रोती हुई मिली। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा दिल्ली में किसी शख्स के घर रहकर मेड का काम करता है। गीता देवी ने कहा कि मेरी बहू की हत्या किसने की, क्यों की, कब की, मुझे इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि मेरी बहू का मोबाइल भी गायब है। उधर, मनीगाछी थाना के SHO ने बताया कि वारदात की हर एंगल से जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम ने जरूरी सबूत जुटाए हैं। उसके चेहरे और खासकर गले पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। मृतका की सास के मुताबिक, उनकी बहू का मोबाइल भी गायब है। हम लोग इस एंगल पर भी जांच कर रहे हैं। मोबाइल के लोकेशन की तलाश की जा रही है, साथ ही महिला की कॉल हिस्ट्री भी खंगाल रहे हैं।
https://ift.tt/X0EeMKQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply