दरभंगा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। प्रशासनिक टीम ने कर्पूरी चौक से लेकर बेता चौक तक पूरे मार्ग पर सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाते हुए कई अस्थायी दुकानों और ढांचों को हटा दिया। सबसे व्यस्त बेंता चौक पर वर्षों से फुटपाथ पर दुकान चलाकर जीवन यापन कर रहे दुकानदारों की झोपड़ियां, तख्ते और अस्थायी निर्माण बुलडोजर की मदद से तोड़े गए। कई दुकानदार बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही खुद अपना सामान समेटने लगा। प्रशासन की कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया। उनका आरोप है कि सरकार ने वर्षों पहले उन्हें स्थायी वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था,लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।अब बिना विकल्प दिए उनके परिवार की रोजी–रोटी पर रोक लगा दी गई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनिवार्य: यातायात थाना प्रभारी दुकानदारों का कहना है कि वे कई पीढ़ियों से इसी स्थान पर दुकान लगाकर गुजर–बसर करते आए हैं। अब लगातार बुलडोजर कार्रवाई से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। दुकानदार महेश साह ने बताया कि 2014 में कमिश्नर, डीएम, एसपी और नगर आयुक्त के साथ बैठक हुई थी। उसमें कहा गया था कि सभी को वेडिंग ज़ोन दिया जाएगा। 2015 में शहर में 13 स्थानों को वेडिंग ज़ोन के रूप में चिह्नित भी किया गया, लेकिन आज तक एक इंच जमीन भी हमें नहीं दी गई। बार-बार आश्वासन मिलता है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ गरीबों पर होती है।” उन्होंने आगे कहा कि शास्त्री चौक पर बनाया गया एकमात्र वेडिंग ज़ोन भी बाद में विधायक के दबाव में हटा दिया गया। हम गरीब लोग नमक, रोटी खाकर भी यहीं दुकान चलाते रहे हैं। प्रशासन रोज़ रोजगार उजाड़ने आ जाता है। अब अगर वेडिंग ज़ोन नहीं दिया गया तो हम आंदोलन करेंगे, सड़क पर उतरेंगे, चाहे गोली खानी पड़े या जेल जाना पड़े।” यातायात थाना प्रभारी चंद्रोदय प्रकाश ने बताया कि शहर की बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “कर्पूरी चौक से बेंता चौक तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। कई लोगों को पहले नोटिस भी दिया गया था। अब लोग सहयोग कर रहे हैं और स्वयं भी अतिक्रमण हटा रहे हैं। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।” प्रशासन का कहना है कि दरभंगा शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। फुटपाथ और सड़क किनारे अवैध कब्जों के कारण प्रतिदिन भारी जाम लगता है, इसलिए बुलडोजर एक्शन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों का आरोप है कि जब तक उन्हें ऑप्शनल जगह नहीं दी जाएगी, तब तक ऐसे अभियान गरीबों के हित में नहीं हैं। प्रशासन और दुकानदारों के बीच इस खींचतान के चलते दरभंगा में अतिक्रमण हटाओ अभियान आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।
https://ift.tt/se98QZC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply