दरभंगा के बिरौल इलाके में मंदिर के दानपेटी से चोरी के आरोपी को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कैश रुपए भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित खादी भंडार के पास की है। शुक्रवार की रात मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर की दानपेटी तोड़कर रुपए चोरी कर भाग रहे एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से चोरी की 8,841 रुपए नकद और दानपेटी तोड़ने में प्रयुक्त रेती बरामद की। 26 साल के दानिश के रूप में हुई आरोपी की पहचान बिरौल थाना के SHO चंद्रमणि ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुपौल बाजार बिचला टोला निवासी गुलाम रसूल के 26 साल के बेटे मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात मंदिर की दानपेटी तोड़कर उसमें रखे रुपए लेकर आरोपी फरार हो रहा था। इसी दौरान रात्रि गश्ती में तैनात एसआई शशिभूषण रजक की नजर उस पर पड़ी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिससे संदेह हुआ। उसे रोककर तलाशी ली गई तो एक पोटली में रखे सिक्के और नकदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मंदिर की दानपेटी से चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर, कई वारदात को अंजाम दे चुका है पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है, जो सुपौल बाजार एवं आसपास के टोले में पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कई बार ग्रामीणों द्वारा पकड़कर छोड़ दिए जाने के कारण उसका मनोबल बढ़ता गया था, लेकिन इस बार मंदिर की दानपेटी चोरी के मामले में वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना की है और भविष्य में भी ऐसे ही सख्त कदम उठाने की मांग की है। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेजा जाएगा तथा शीघ्र आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित कर त्वरित सजा दिलाने की दिशा में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/QrOkVnC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply