दरभंगा के समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित विकासात्मक और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और काम को और अधिक प्रभावी बनाना था। अधिकारियों को मोबाइल ऑन रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट कहा कि सभी पदाधिकारी सरकारी मोबाइल फोन लगातार ऑन रखें और समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर दिए गए विभागीय निर्देशों के तहत काम सुनिश्चित करें। जिन प्रखंडों में विकास योजनाओं की प्रगति अपेक्षा से कम पाई गई, उन्हें निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में योजनाएं लेने का निर्देश डीएम ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को शेष आवंटन के अनुसार ग्राम पंचायतों में योजनाएं लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “जिन योजनाओं का काम पूरा है, उनका भुगतान अविलंब करें। ऐसी योजनाएं चुनी जाएं, जिससे जनता को अधिकतम फायदा मिले।” आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी और जमीन चिह्नित करने का निर्देश बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को नई आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए पोषक क्षेत्र में सरकारी जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचलाधिकारियों को जमीन का भौतिक सत्यापन करने और जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची तैयार करने को कहा गया। जर्जर केंद्रों के लिए प्रस्तावित बजट प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीआरओ के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। जिले में कुल 126 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन हैं, जबकि 22 भवनों का निर्माण पूरा हो गया है। डीएम ने सभी पीआरओ को निर्माणाधीन भवनों का स्थलीय निरीक्षण करने और जहां एनओसी लंबित है, उसे अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने लंबित,म्यूटेशन,सीमांकन,अतिक्रमण हटाओ अभियान,राजस्व वसूली की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी आरओबी काम में तेजी लाई जाए,जहां अतिक्रमण बाधक है, उसे शीघ्र हटाया जाए,एलसी–18 के आर/ई वाल निर्माण और एलसी–21 के सुपर स्ट्रक्चर काम में गति लाई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “ये सभी परियोजनाएं दरभंगा शहर के यातायात सुधार और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी हैं। गुणवत्ता और समय-सीमा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) चांदनी सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित सभी प्रखंड व अंचल स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शोभन–एकमीघाट पथ से एम्स दरभंगा की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने को लेकर विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, पथ अवर प्रमंडल-1 सहित परामर्शी संस्था Arch-Aid Architects Engineers Pvt. Ltd. के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में पथ प्रमंडल, दरभंगा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शोभन–एकमी घाट पथ (10 किमी) को 2-लेन से 4-लेन में परिवर्तित करने के लिए निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है और संवेदक का चयन हो चुका है। इसके साथ ही एम्स दरभंगा तक 1 किमी लंबे 4-लेन पहुंच पथ के निर्माण की दिशा में भी काम आगे बढ़ चुका है। जिलाधिकारी ने भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण संबंधी भू-अर्जन कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि परियोजना के क्रियान्वयन में कोई बाधा न आए।।
https://ift.tt/eyFg9WG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply