दरभंगा में ट्रेन से कटकर समस्तीपुर के एक युवक की मौत हो गई। मृतक समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव का रहने वाला था। मृतक की पहचान राम ललित पासवान के 21 साल के बेटे शिव वचन पासवान के रूप में हुई है। शिव वचन दिल्ली जाकर अपने माता-पिता से मिलने और उनके साथ काम करने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले वो हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक, शिव वचन पासवान दिल्ली जाने के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पकड़ने दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 1 पर चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करते समय उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर पड़ा। हादसे में उसके दोनों पैरों के पंजे का हिस्सा कट गया। मौके पर मौजूद जीआरपी टीम ने तुरंत उसे उठाकर डीएमसीएच भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाना बोले- बीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था मृतक के नाना बिरौल थाना क्षेत्र के धकजरी निवासी भटोरन पासवान ने बताया कि शिव वचन बचपन से ही उनके पास रहकर पला-बढ़ा और पढ़ाई की। वह बीए सेकंड पार्ट का छात्र था। परिवार में दो भाई और दो बहन हैं, जिनमें सबसे बड़ा वही था। माता-पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। परिजन ने सरकार और रेलवे विभाग से मुआवजे की मांग की नाना ने कहा कि “मेरा नाती बचपन से मेरे पास ही रहा। बेटा की तरह पाला-पोसा था। आज दिल्ली अपने मां-बाप का सहयोग करने जा रहा था। कहता था नौकरी कर पैसा भेजूंगा, माता-पिता गांव में आराम से रहेंगे। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था।” शिव वचन दिल्ली जाकर कमाने और माता-पिता को गांव वापस बसाने का सपना देख रहा था।परिवार के लोगों ने कहा कि वह घर का बड़ा सहारा था और अब उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव और रिश्तेदारी में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने सरकार और रेलवे विभाग से आर्थिक सहायता की मांग की है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने बेटे की तरह पाला-पोसा, पढ़ाया, और अब नाती की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
https://ift.tt/49CHLuG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply