दरभंगा में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में जान चली गई। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका की पहचान लक्ष्मण शाह की पत्नी अनीता देवी(40) के तौर पर हुई है। घटना एपीएम थाना क्षेत्र के सीरनिया वार्ड संख्या-13 की है। पति लक्ष्मण शाह ने बताया कि रविवार शाम पत्नी के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। इलाज के लिए गांव में ही निजी प्रैक्टिस करने वाले दवा दुकान संचालक शिवजी शाह के पास गए थे। जाते ही उसने तीन इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। लापरवाही का लगाया आरोप मृतका के भाई संतोष साह ने आरोप लगाते हुए कहा कि दवा दुकान पर इलाज के दौरान इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। शिवजी साह करीब 10 साल से दवा दुकान चला रहा है। घटना के बाद से ही फरार है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार कार्रवाई की बात कही है। 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं। बेहद गरीब परिवार से हैं। पत्नी की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सरकार से आर्थिक सहायता और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है
https://ift.tt/9mu5a0I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply