DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा में छठ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट:713 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल की तैनाती; डीएम बोले- इमरजेंसी में 06272-240600 नंबर पर कॉल करें

छठ महापर्व शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए दरभंगा जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने रविवार को संयुक्त आदेश जारी करते हुए पूरे जिले में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की घोषणा की है। छठ पर्व इस वर्ष 25 से 28 अक्टूबर 2025 तक मनाया जा रहा है।इसी को लेकर जिले भर में 713 घाटों और स्थलों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम कौशल कुमार ने समस्त जिलेवासियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “यह लोक आस्था का महापर्व समाज में पवित्रता, समर्पण और सामूहिकता का प्रतीक है। जिला प्रशासन व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।” आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम बनाया छठ पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था और आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष (दूरभाष संख्या – 06272-240600) स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी श्री सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) दरभंगा होंगे।सभी सहायक नियंत्रण कक्षों में संबंधित पदाधिकारी, पुलिस बल और विभागीय प्रतिनिधि तैनात रहेंगे। लहेरियासराय, नगर, कोतवाली, विश्वविद्यालय, बेंता, सदर, बहादुरपुर, सिमरी, सिंहवाड़ा, जाले, कमतौल, केवटी, बिरौल, बहेड़ा, मनीगाछी और अलीनगर थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों और छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर पैनी निगरानी रखें। आवाजाही की व्यवस्था सुचारू बनाएं। भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त बल की तैनाती सुनिश्चित करें। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) के नेतृत्व में पर्याप्त सशस्त्र बल, लाठी बल, एक वज्र वाहन और दो आंसू गैस दस्ते को तैयार स्थिति में रखा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा महाजाल, नाव, गोताखोर और बचाव उपकरणों के साथ टीमें तैनात रहेंगी। विद्युत विभाग के द्वारा सभी घाटों पर विद्युत आपूर्ति की जांच और आवश्यक मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एम्बुलेंस, चिकित्सक दल और आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी। अग्निशमन विभाग के द्वारा अग्निशमन वाहन और कर्मी पूरे पर्व के दौरान सतर्क रहेंगे। सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नदी, तालाब और खतरनाक घाटों पर मोटरबोट और नाविकों को तैनात करें। अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई डीएम-एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और पुलिस बल नहाय-खाय की पूर्वाह्न से अपने स्थल पर योगदान देंगे और छठ पर्व की समाप्ति तक ड्यूटी पर बने रहेंगे। यदि किसी स्थान पर तनाव या घटना की सूचना मिलती है तो संबंधित पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगे। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, स्वच्छता और सामूहिक सहयोग की भावना से पर्व मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें। दरभंगा में छठ व्रतियों के लिए सभी घाटों पर सुरक्षा, प्रकाश, स्वच्छता और चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन का लक्ष्य है कि लोक आस्था का यह पर्व पूर्ण श्रद्धा, सुरक्षा और सौहार्द के साथ संपन्न हो।


https://ift.tt/TrjUsPf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *