दरभंगा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोजर अभियान बुधवार को एक बार फिर तेजी से चलता नजर आया। लहेरियासराय थाना क्षेत्र से लेकर हाजमा चौक, बस स्टैंड, KM टैंक होते हुए कोर्ट टावर तक प्रशासनिक टीम ने लगातार कार्रवाई की। अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क किनारे सालों से जमे अवैध दुकानों को हटाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये कदम शहर को जाम मुक्त, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में उठाए जा रहे हैं। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमणों के कारण अक्सर जाम की समस्या गंभीर रूप ले लेती थी। इस वजह से सड़क चौड़ीकरण भी प्रभावित हो रहा था। कार्रवाई शांतिपूर्वक और सख्ती के साथ की गई अभियान शुरू होते ही कई दुकानदारों में हड़कंप मच गया। SDM, DCLR, नगर निगम की टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्वक और सख्ती के साथ की गई। अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह ड्राइव आगे भी जारी रहेगा। “लोन लेकर दुकान चला रहे, अब कैसे भरेंगे किस्त?” कार्रवाई के बीच दुकानदार अशोक कुमार ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वे 1976 से यहां दुकान चला रहे हैं।उन्होंने बताया कि “1978 में नगर निगम ने रसीद दी थी। बाद में कहा गया कि सड़क से तीन फीट छोड़कर दुकान रखें। उसी निर्देश पर दुकान बनाई, उसी से परिवार चलता है। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10,000 का लोन लिया, फिर 30,000 और बाद में 50,000 का लोन लेकर व्यवसाय चला रहे हैं। अब उम्र 65 साल हो गई है। दुकान हट जाने पर आय का कोई साधन नहीं बचेगा। बिना कमाए लोन कैसे चुकाएंगे?” अशोक कुमार ने प्रशासन से रोजगार करने देने और आजीविका बचाने की गुहार लगाई। शहर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है – SDM विकास कुमार 7 दिनों तक चलेगा ड्राइव, दोबारा अतिक्रमण पर होगी सख्त कार्रवाई SDM विकास कुमार ने बताया कि शहर में लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी के साथ बैठक की गई थी। उन्होंने कहा कि “जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर की सभी मुख्य सड़कों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान 7 दिनों तक लगातार चलेगा। इसके बाद यदि कोई फिर से सड़क किनारे अतिक्रमण करेगा तो नगर निगम उसके खिलाफ चालान और जुर्माना लगाएगा। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में इसी तरह की कार्रवाई जारी है। प्रशासनिक टीम ने साफ किया कि शहर को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे।
https://ift.tt/ZNAMgjQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply