दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना माझीयाम गांव की है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 8 के रहने वाले 17 साल के सुशील कुमार चौपाल के रूप में हुई है। सुशील अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान वो एक मकान की छत पर चढ़ गया, जहां छत से महज दो फीट ऊपर गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो सुशील की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों ने बताया कि सुशील किसी प्रकार का नशा नहीं करता था। वे चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था और परिवार की उम्मीद माना जाता था। मृतक के चाचा बोले- ये पूरी तरह से हादसा मृतक के चाचा माधो चौपाल ने बताया कि यह पूरी तरह से एक हादसा है। उन्होंने कहा कि छत के बेहद पास से हाईटेंशन तार गुजरना बड़ा खतरा है। सरकार से मांग है कि नियमानुसार पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए, ताकि विधवा मां और परिवार का भरण-पोषण हो सके। उन्होंने कहा कि जवान बेटे को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे खतरनाक बिजली तारों को सुरक्षित तरीके से ऊंचा किया जाए या स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
https://ift.tt/jUB97DJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply