दरभंगा में कमला नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से हादसा हुआ है। मृतक की पहचान बुधन सदा(62) के तौर पर हुई है। घटना पतोर थाना क्षेत्र के बिउनी हिम्मतपुर वार्ड संख्या-6 की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजे करीब घर से निकले थे। गांव के पास स्थित नदी पर स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गए। जब जानवरों को पानी पिलाने के लिए नदी किनारे ग्रामीण पहुंचे तो नदी में एक शव को उपलाते देखा। शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बुधन सदा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पांच बेटा और एक बेटी है। पत्नी बछिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि मेरा सब कुछ चला गया। बिना कुछ बताए मेरे पति इस दुनिया से विदा ले लिए। सरकार से मुआवजे की मांग मृतक के पुत्र मनोज सदा ने बताया कि पिताजी रोज की तरह सुबह स्नान करने गए थे। हमें नहीं पता था कि ऐसी कोई अनहोनी हो जाएगी। हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि डूबने से होने वाली मौत पर जो अनुग्रह राशि मिलती है, वह हमें अवश्य मिलनी चाहिए। परिवार की स्थिति सामान्य नहीं है। सब भाई लोग अलग-अलग हैं। छोटे भाई के पास माता-पिता रहते थे। इस हादसे ने पूरे हमलोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधन सदा शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। प्रतिदिन मजदूरी कर परिवार चलाते थे। उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
https://ift.tt/0JqmyZ9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply