दरभंगा शहर के दोनार कब्रिस्तान कैंपस में शराब की खाली बोतलें, नशीले पदार्थों के पैकेट और प्रतिबंधित कफ सिरप मिला है। जिसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। स्थानीय लोगों के सहयोग से परिसर में फैली शराब की बोतलों और नशे के सामान को इकट्ठा किया गया। इसके बाद आग लगाकर नष्ट कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि असामाजिक तत्व सुनसान जगह का फायदा उठाकर यहां नशा करते हैं। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। कानून का खुला उल्लंघन होता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास मौजूद अतिक्रमण और फुटपाथ दुकानों को हटाया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है। पुलिस नजर रख रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग वार्ड पार्षद विकास कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम को तत्काल बुलाया गया। मौके पर जो भी नशे से जुड़ी सामग्री मिली, उसे एकत्र कर नष्ट कर दिया गया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को नशे से दूर रखें और मोहल्ले की छवि खराब न होने दें। निगरानी बढ़ाने की मांग ग्रामीण सैयद आफताब अशरफ ने बताया कि दोनार कब्रिस्तान में शराब और नशे की सामग्री मिलने की सूचना के बाद बेंता और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। कब्रिस्तान की नियमित निगरानी और देखरेख के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तैनाती की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
https://ift.tt/dCTp4zO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply