DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा प्रमंडल में एससी-एसटी कल्याण योजनाओं की समीक्षा:अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण, मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन ने दिए सख्त निर्देश

दरभंगा में बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन की अध्यक्षता में शनिवार को विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में दरभंगा, समस्तीपुर और मधुबनी जिले के संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के सही एवं प्रभावी अनुपालन, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों के संचालन, सामुदायिक भवन, वर्कशेड के निर्माण-मरम्मत कार्य, डॉ. अंबेडकर आवासीय विद्यालय-कल्याण छात्रावासों के निर्माण की प्रगति, विकास रजिस्टर 2.0 को अद्यतन करने , भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा उपलब्ध कराने से जुड़े मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन ने अधिकारियों को सभी योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजनाओं का लाभ समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने देर शाम तक डॉ. अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, कोल्हंडा (बहादुरपुर) और मुगलपुरा स्थित डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। शिक्षा, आवास, भोजन व अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का संकल्प विकसित बिहार बनाना है मंत्री ने कहा कि छात्रों को बेहतर पठन-पाठन का वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसी क्रम में लाइब्रेरी सहित अन्य शैक्षणिक सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसके बाद उन्होंने बालिका छात्रावास एवं बालक छात्रावास का निरीक्षण किया, जहां छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। कई समस्याओं का समाधान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही करा दिया गया, जबकि कुछ मामलों में प्रस्ताव तैयार कर आगे शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प विकसित बिहार बनाना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य विकसित राष्ट्र का निर्माण करना है। यह तभी संभव है जब समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का समुचित विकास हो। छात्रावासों में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना उनकी जिम्मेदारी है। आज भी कई बच्चे विकास के इंतजार में हैं। प्रधानमंत्री के उस संकल्प को पूरा करना, जिसमें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अधूरे सपनों को साकार करना शामिल है, उनके विभाग का प्रमुख उद्देश्य है। अनुसूचित जाति-जनजाति समाज की आबादी लगभग 22 प्रतिशत है और इस वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। दरभंगा आकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्होंने यह संकल्प दोहराया कि विकास की धारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे। कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत मंत्री बनने के बाद पहली बार दरभंगा पहुंचने पर जिला अतिथि गृह में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मिथिला परंपरा के अनुसार उन्हें पाग, अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और एससी-एसटी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में सरकारी योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही है। इस अवसर पर भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विनय पासवान, जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, जिला मंत्री राहुल पासवान, उपाध्यक्ष नथुनी पासवान, अशोक नायक, प्रमोद चौधरी, सपना भारती, गुलशन चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्रवण महतो, अश्शेवर पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।


https://ift.tt/JBUTkKg

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *