दरभंगा जिले के सभी 18 प्रखंडों में तिलहन, दलहन और गेहूं बीज का वितरण कार्य जारी है। कृषि विभाग की ओर से किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जिले के 25,000 से अधिक किसानों को बीज दिए जा चुके हैं। समय पर बीज मिलने से किसान संतुष्ट हैं और खेतों में बुआई शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। किसान मुरारी कुमार झा ने सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमें समय से पूसा से प्रमाणित(वेरीफाइड) बीज मिल रहा है। इसका बाजार मूल्य 2500 रुपए है, जबकि सरकार इसे मात्र 1050 रुपए में दे रही है। मार्केट में 63 रुपए प्रति किलो का बीज हमें यहां 25 रुपए किलो मिल रहा है। यह सिस्टम बिल्कुल सही है, किसी को परेशानी नहीं हो रही। पर्ची के आधार पर नंबर आने पर सभी को बीज मिल रहा है। गेहूं बीज मिलने में थोड़ी देर हुई किसान देवीलाल पासवान ने बताया कि उन्हें ब्लॉक से 80 किलो गेहूं का बीज मिला है, जिसके लिए 2100 रुपए का भुगतान किया गया है। किसान मदन दास ने कहा कि इस बार गेहूं बीज मिलने में थोड़ी देर हुई है, हालांकि गुणवत्ता अच्छी है। मार्केट में यही बीज 1800-2000 में मिलता है, लेकिन सरकार की ओर से 1050 रुपए में उपलब्ध है। रसीद हमें नहीं दिया जा रहा है, यह दिया जाना चाहिए। किसान राजेश यादव ने बताया कि गेहूं का बीज मिला है। लेकिन अभी तक चने का नहीं मिला है। दो क्विंटल की जरूरत के बावजूद सिर्फ 80 किलो ही दिया गया है। रसीद नहीं देने की बात गलत जिला कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि जिले में गेहूं, मसूर, चना और सरसों के बीज अलग-अलग योजनाओं के तहत उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 18 प्रखंडों में वितरण अभियान जारी है। 25,000 से अधिक किसानों को बीज दिया जा चुका है। किसानों से अपील है कि वे अपने-अपने प्रखंडों से बीज प्राप्त करें। यह वितरण पूरी तरह पारदर्शी है और किसानों के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। किसानों को रियायती दर पर अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध होने से इस बार जिले में बुआई समय पर होने की उम्मीद है, जिससे उत्पादन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जानिए कितने में मिल रहा है बीज गेहूं- 40 किलो का पैकेट 1000 रुपए(अधिकतम 200 किलो तक) मसूर- 8 किलो का पैकेट 213.60 रुपए में चना- 32 किलो का पैकेट 1320.96 रुपए में (अधिकतम सीमा 32 किलो) सरसों- 42 रुपए प्रति किलो, 2 से 10 किलो तक
https://ift.tt/lQJbagm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply