दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड में सोमवार शाम अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक भोला यादव, निवासी कलवाड़ा, से तीन हथियारबंद अपराधियों ने 3 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए। लूट के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। यह घटना तरबन्नी के पास महिसार–भवानीपुर–कटासा रोड पर हुई। सूचना मिलते ही कमतौल-सदर टू एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन और थानाध्यक्ष बसंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक को रोका प्रत्यक्षदर्शी सुशील कुमार यादव ने बताया कि भोला यादव बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक के भाई विजय यादव ने बताया कि अपराधियों ने उनके भाई को डराकर फायरिंग की और 3.5 लाख रुपए लूट लिए। परिजनों ने मौके से मिला एक खोखा थाने ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में पुलिस मिल गई, जिनको पूरी जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर लौटकर जांच में जुट गई। एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस कई जगह छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या अपराधी पहले से CSP संचालक की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। फायरिंग की इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भय और आक्रोश का माहौल है। बताया गया है कि तीन में से दो अपराधियों ने अपना चेहरा ढका हुआ था, जबकि एक का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था, जिससे पहचान की संभावना बढ़ गई है। पुलिस टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दी है।
https://ift.tt/VL2zM3n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply