दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र में इन दिनों ‘महाकाल’ नाम से सक्रिय कथित युवकों की एक बिगरैल ग्रुप को लेकर दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह टोली अवैध हथियारों के साथ खुलेआम घूमती है और इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार लहराते हुए रील पोस्ट कर क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार 40–50 युवकों की यह टोली बाइक से एकजुट होकर कहीं भी पहुंच जाती है। रंगदारी मांगने, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और आम लोगों को परेशान करने जैसे आरोप इस समूह पर लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनके भय से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। महाकाल गैंग के बदमाशों की 3 तस्वीरें देखिए… पीड़ित ने ग्रामीण एसपी से मुलाकात कर शिकायत की पीड़ित प्रकाश झा ने ग्रामीण एसपी को बहेड़ी पहुंचकर अपनी आपबीती रखी। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 में एक अनजान नंबर से कॉल कर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई थी। इस संबंध में 9 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसएसपी कार्यालय में भी आवेदन दिया गया, फिर भी राहत नहीं मिली। शिकायतकर्ता बोले- गुर्गे ड्रग्स का सेवन करते हैं, दहशत फैलाते हैं प्रकाश झा का आरोप है कि लक्ष्मीपुर गांव के महाजन चौक के पास हुई एक घटना में भी इसी ‘महाकाल ग्रुप’ की संलिप्तता रही है। उन्होंने कहा कि यह समूह ड्रग्स का सेवन करता है, अवैध हथियार रखता है और जरूरत पड़ने पर 50 तक युवकों को इकट्ठा कर लेता है, जिससे उन्हें गंभीर भय है। ग्रामीण एसपी ने बहेड़ी थाना को कार्रवाई के आदेश दिए मामले पर ग्रामीण एसपी आलोक ने कहा कि ‘महाकाल ग्रुप’ को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। उन्होंने बहेड़ी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया है कि समूह के सभी कथित सदस्यों का सत्यापन किया जाए, उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच हो और प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाए। ग्रामीण एसपी ने स्पष्ट कहा कि टोली या गिरोह बनाकर अपराध करने, अवैध हथियार रखने और दहशत फैलाने वालों की जगह जेल होगी। उन्होंने त्वरित और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस के इस आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही कथित गिरोह के आतंक से निजात मिलेगी और कानून-व्यवस्था बहाल होगी।
https://ift.tt/LdT5A0o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply