दरभंगा जिले के दोनार चौक पर शनिवार को गो तस्करी की आशंका को लेकर भारी हंगामा हो गया। स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर एक पिकअप वाहन को रोक लिया, जिसमें 9 गायों को लाद कर ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पिकअप सहरसा की ओर से दरभंगा आ रही थी। वाहन रोके जाने के दौरान उसमें सवार दो लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि चालक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सभी गायों को सुरक्षित पिकअप से उतारकर पुलिस के हवाले किया गया। पकड़े गए चालक की पहचान मोहम्मद रऊफ के रूप में हुई है, जिसे बेंता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, फरार दोनों आरोपियों के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के उर्दू मोहल्ला निवासी होने की बात बताई जा रही है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए रेस्क्यू की गई सभी गायों को पिकअप वाहन सहित बेंता थाना ले जाया गया। फिलहाल थाना परिसर में गायों को सुरक्षित रखा गया है और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है। गौ रक्षा दल की ओर से मामला दर्ज करने के लिए दिया गया आवेदन मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार और प्रभारी डीएसपी प्रकाश कुमार भी बेंता थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की। गौ रक्षक दल के शिवम कुमार झा ने गो तस्करी व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया कि गायों को उर्दू बाजार ले जाकर हत्या किए जाने की आशंका थी। संगठनों ने जिला प्रशासन से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है। तीन थाना क्षेत्रों की थाना पुलिस मौके पर पहुंची विश्व हिंदू संगठन के जिला मंत्री राजीव मधुकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गंज की ओर से दोनार चौक की तरफ एक पिकअप वाहन अवैध रूप से गायों को लेकर आ रहा है। स्थानीय लोगों को शक होने पर वाहन को रोका गया, जिस पर पिकअप में सवार तीन लोगों में से दो फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। राजीव मधुकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे, तब तक बेंता थाना, विश्वविद्यालय थाना और कोतवाली थाना की पुलिस पहुंच चुकी थी। पिकअप में लदी सभी गायों को दोनार स्थित अप्लाई हाउस के पास सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। जिलाधिकारी से वीएचपी के जिला मंत्री ने कानूनी कार्रवाई की मांग की राजीव मधुकर ने कहा कि पकड़ा गया व्यक्ति उर्दू बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। यह पशु क्रूरता अधिनियम से जुड़ा गंभीर मामला है। दिनदहाड़े, आम लोगों की आवाजाही के बीच इस तरह पशुओं का परिवहन होना निंदनीय है। उन्होंने जिलाधिकारी सहित प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के राघव राज ने बताया कि वे अन्य कार्य से जा रहे थे, तभी उन्होंने एक छोटे पिकअप वाहन को देखा, जिसमें गायों को ले जाया जा रहा था। पूछताछ करने पर चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस दौरान एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि दो मौके से फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति को प्रशासन के हवाले कर दिया गया। राघव राज ने बताया कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा था, कभी मुजफ्फरपुर, कभी उर्दू बाजार, तो कभी समस्तीपुर ले जाने की बात कह रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से बड़ी संख्या में गायों को छोटे पिकअप में लाया जा रहा था, उससे स्पष्ट है कि यह गो-तस्करी का मामला है। सदर एसडीएम बोले- सपौल बाजार से गायों को खरीदने का दावा वहीं सदर एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि पिकअप में नौ गायें, जिनमें कुछ बच्चे भी पाई गईं। वाहन मालिक का दावा है कि गायें सुपौल बाजार से खरीदी गई हैं और समस्तीपुर ले जाई जा रही थीं। उन्होंने कहा कि संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। दस्तावेज सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी, अन्यथा प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/7Mzxdb5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply