दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी लगातार विभिन्न थानों में जनसुनवाई का आयोजन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को कमतौल थाना परिसर में एसएसपी ने जनता दरबार लगाया, जहां बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जनता दरबार के दौरान एसएसपी ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य शिकायतों पर संबंधित पदाधिकारियों को संजीदगी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद एसएसपी ने थाना का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री की शिकायत मिली स्थानीय सत्तार नदाफ ने वरीय पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया कि क्षेत्र में धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही है। लेकिन स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायत के बाद एसएसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीपीओ कमतौल को निर्देश दिया कि अवैध शराब कारोबार में संलिप्त विक्रेताओं को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए तथा इसकी सूचना उन्हें अविलंब दी जाए। वहीं धर्मू झा ने एसएसपी को अवगत कराया कि क्षेत्र में प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कॉलेज स्थित है, जहां मनचले युवकों की आवाजाही बनी रहती है। इससे छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। उन्होंने विद्यालयों और कॉलेज के आसपास पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नियमित रूप से पुलिस वाहन की गश्ती कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्राओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस पूरी सक्रियता के साथ निगरानी सुनिश्चित करे। एसएसपी बोले- जनसंवाद से इलाके की वास्तविकता पता चल रही है एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि जनता से सीधे संवाद करने से इलाके की वास्तविक स्थिति की सही जानकारी मिलती है। इससे यह भी पता चलता है कि क्षेत्र में किस तरह के अपराधी सक्रिय हैं और पुलिस किस प्रकार से कार्य कर रही है। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस उचित और प्रभावी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों के लोगों के लिए एसएसपी कार्यालय तक पहुंचना कठिन होता है, इसी कारण नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए थानों में ही जनसुनवाई आयोजित की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ जनमानस की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिसिंग एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, ऐसे में जनता को धैर्य रखते हुए पुलिस का सहयोग करना चाहिए। पब्लिक के साथ मित्रवत व्यवहार पुलिसिंग की मूल भावना है। गलत व्यवहार करने वाले पदाधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता हेमंत कुमार झा ने मिथिला की परंपरा के अनुसार एसएसपी को पाग, चादर और फूल-माला देकर स्वागत किया। वहीं स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि थाना स्तर पर ही बड़े अधिकारी आम जनता की समस्याएं सुन रहे हैं, यह एक सराहनीय और उपयोगी पहल है।जनता दरबार के मौके पर सदर टू डीएसपी शुभेन्द्र कुमार सुमन, पुलिस इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी सहित थाना के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/jU7pRIu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply