DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

दरभंगा के अलीनगर में मैथिली ठाकुर ने किया पहला शिलान्यास:मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनाया जाना है सड़क, पुल; विधायक बोलीं- विकास संकल्प को गति मिलेगी

दरभंगा के अलीनगर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर ने पहली बार सरकारी योजना का शिलान्यास किया। दरअसल, अलीनगर में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एससी) के तहत अंदौली आरसीडी रोड से पीएमजीएसवाई रोड गरहाट तक सड़क और पुल का निर्माण किया जाना है। इसी प्रोजेक्ट का उन्होंने रविवार को शिलान्यास किया। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि 432.55 लाख रुपए है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की रफ्तार को और तेज करने के संकल्प के साथ अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शुभारंभ किया गया। ये सड़क अलीनगर विधानसभा के लिए विकास का नया मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क और पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आने जाने में मदद मिलेगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक और आर्थिक विकास को भी मजबूती मिलेगी। स्थानीय लोगों ने शिलान्यास के बाद खुशी जताई इस अवसर पर आरडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता रितेश कुमार एवं सुभाष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल मुखिया, ललित मोहन मिश्रा, भगवान झा, बलराम झा, माधव झा, रोशन झा, रंजीत झा, सरवन झा, मंडल अध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, प्रभाकर झा, रितु देवी तथा जद(यू) नेता विमल झा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने वर्षों से प्रतीक्षित सड़क एवं पुल निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा विधायक मैथिली ठाकुर के प्रति आभार जताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस परियोजना से क्षेत्र का विकास और तेज होगा।


https://ift.tt/PifWaSp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *