पोप लियो चौदहवें ने मंगलवार को कहा कि ‘थैंक्सगिविंग’ एक ‘‘खूबसूरत पर्व’’ है जो आस्तिकों और नास्तिकों को समान रूप से एकजुट करता है।
पोप लियो ने कहा कि वह कई चीजों के लिए शुक्रगुजार हैं और उन्होंने सभी से उन उपहारों को पहचानने की गुजारिश की जो उन्हें मिले हैं।
उन्होंने कहा, सबसे पहले और सबसे अहम उपहार है जिंदगी का तोहफा। आस्था का तोहफा। एकता का तोहफा।
पोप लियो ने यह बात मंगलवार को कैसल गोंडोल्फो में संवाददाताओं से बातचीत में कही।
पोप वहां टेनिस खेलने जाते हैं।
पोप ने ‘थैंक्सगिविंग’ पर्व का वर्णन करते हुए कहा कि यह खूबसूरत पर्व है जो सभी को एकजुट करता है और यह सभी को हर बात का आभार व्यक्त करने का अवसर देता है।
पोप के रूप में लियो पहला थैंक्सगिविंग दिवस तुर्किये में मनाएंगे।
https://ift.tt/C29X5y6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply