DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

थावे मंदिर चोरी मामले में तीसरा आरोपी अरेस्ट:माता के कान का आभूषण बरामद, पुलिस कर रही पूछताछ

गोपालगंज पुलिस ने थावे मंदिर चोरी मामले में तीसरे आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर माता के कान का चोरी किया गया आभूषण भी बरामद किया है। यह गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के आरार गांव से हुई। पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरार निवासी गुड्डन उर्फ गुड्डल साईं के रूप में हुई है, जो स्व. गुलाब साईं का बेटा है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और बरामद आभूषण को जब्त कर लिया है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि थावे मंदिर में चोरी की घटना 17-18 दिसंबर की रात को हुई थी। इस संबंध में थावे थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपियों को धर दबोचा इस मामले में अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। जांच के दौरान, पुलिस ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमनिया थाने के बेटावर काला गांव निवासी दीपक राय को गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक पूछताछ में गुड्डन उर्फ गुड्डल साईं ने थावे मंदिर चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस टीम इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। दीपक की निशानदेही पर पुलिस को मिली अहम जानकारी पूछताछ के दौरान दीपक राय की निशानदेही पर पुलिस को इस कांड से जुड़े अन्य आरोपितों के बारे में अहम जानकारी मिली। पुलिस ने दीपक राय की सूचना के आधार पर पूर्वी चंपारण के राजेपुर थाना क्षेत्र के गोविंदगंज वार्ड 12 निवासी इजमामुल आलम को बीते शनिवार को थावे थाना क्षेत्र के रिखई टोला गांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस व आरोपित के बीच मुठभेड़ भी हुई थी। बरामदगी मामले में एक अहम कड़ी साबित होगी इजमामुल आलम के पास से चोरी किए गए आभूषणों के कुछ अवशेष भी बरामद किए गए थे। जिससे मामले की पुष्टि हुई। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी मामले में एक अहम कड़ी साबित होगी। इससे पूरे चोरी नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस मामले में चौथा आरोपित शरीफ साईं अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के एक अन्य युवक की भी तलाश की जा रही है। जिसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।शहर के अरार वार्ड 28 स्थित थावे मंदिर चोरी कांड के आरोपित शरीफ साईं के घर छापेमारी के दौरान बरामद दो अष्टधातु की मूर्तियों के मामले में जांच तेज हो गई है। जमीन के अंदर से मिली इन मूर्तियों का संबंध सारण जिले से जुड़ने की आशंका के बाद सारण पुलिस की टीम नगर थाना पहुंची व मामले की जांच की। पुलिस ने इस मामले में फरार आरोपित शरीफ साईं की मां व पत्नी को गिरफ्तार की गई थी। वहीं सारण पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है व मूर्तियों की उत्पत्ति व तस्करी से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद मूर्तियों के संबंध में अन्य जिलों में दर्ज मामलों से भी मिलान किया जा रहा है। फरार शरीफ साईं की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज व सारण पुलिस की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर रही।


https://ift.tt/BPVMGXl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *