गोपालगंज के सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामले में एक पुलिस ने दूसरे आरोपी इजमामूल को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के बाद भोजपुर में अपनी प्रेमिका से प्रेम विवाह कर शरण ली थी। मूल रूप से मोतिहारी के राजेपुर गांव निवासी इजमामूल पिछले एक साल से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार था। उसने सुरक्षित ठिकाने के रूप में भोजपुर जिले को चुना, जहां वह अपनी प्रेमिका के साथ शादी के बाद रह रहा था। ”मुझे पति के अपराधों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी” आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी नर्तकी पत्नी पूरी तरह टूट गई है। मीडिया के सामने उसने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘मुझे पति के अपराधों के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी।’ पत्नी ने बताया कि अगर उसे पति की असलियत पता होती कि वह मंदिर में चोरी जैसे घिनौने काम में शामिल है, तो वह कभी उससे शादी नहीं करती। उसने इजमामूल पर पहचान छिपाकर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि उसे उसकी गलती की कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उसने यह भी कहा कि उसने हिंदू होकर मुस्लिम से शादी की थी और अगर उसे सच्चाई पता होती तो वह ऐसी हरकत नहीं करने देती। पहली मुलाकात साल 2022 में सीवान में हुई पत्नी के अनुसार, इजमामूल से उसकी पहली मुलाकात 2022 में सीवान में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जहां से वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे। उसी दौरान जिस ऑर्केस्ट्रा में वह काम करती थी, उसके मालिक ने उसे हटा दिया, जिसके बाद वह इजमामूल के पास चली गई। साल 2022 में इजमामूल ने मोतिहारी के अरेराज स्थित शिव मंदिर में उससे शादी की। इसके बाद नवंबर 2023 में वो कोलकाता का सियालदाह चला गया, जहां इजमामूल ने उससे निकाह किया। मार्च 2024 से वो शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में रहने लगे थे। पत्नी ने बताया कि इजमामूल अक्सर बाहर रहता था और जब भी आता तो कभी दस दिन तो कभी एक महीना रुककर चला जाता था। 26 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे पुलिस पहुंची इसी बीच वह 19 दिसंबर की रात को लौटा था, इसके बाद 26 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे पुलिस पहुंची थी। पूरे घर की तलाशी ली थी, साथ ही मुझसे पूछताछ की। एक झोले में रखा हुआ कुछ समान जो अपने साथ लेकर चली गई, जिसे इजमामूल अपने साथ लेकर आया था। उसने बताया कि मुझे अब उसके साथ नहीं रहना है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया थावे मंदिर में माता के आभूषणों की चोरी ने पूरे बिहार में सनसनी फैला दी थी। तकनीकी सेल और गुप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने अब तक तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार की है। बताया जाता है कि आरोपी पहले भी कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है, और हाल ही में मोतिहारी पुलिस द्वारा तार की चोरी मामले में जेल भेजी थी।
https://ift.tt/8EtoPmL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply