गोपालगंज के थावे जंक्शन पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री बेहोशी की हालत में मिला। बताया जाता है कि जम्मू-कश्मीर से अपने घर लौट रहे इस यात्री को शातिर नशा खुरानी गिरोह के गुर्गों ने अपना शिकार बनाया। यात्री के पास से मोबाइल फोन, पैसे और अन्य कीमती सामान गायब थे। गिरोह के शिकार व्यक्ति की पहचान उचकागांव प्रखंड के पिपराही गांव निवासी राज किशोर पांडेय के रूप में किया गया। रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री ट्रेन से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे खाने-पीने की किसी चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। नशा करने के बाद यात्री अचेत हो गया। कई सामान लूट लिए और मौके से फरार इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने यात्री का मोबाइल, नकदी और बैग समेत कई सामान लूट लिए और मौके से फरार हो गए। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया थावे जंक्शन पर जब स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की नजर बेहोशी की हालत में पड़े इस यात्री पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्री को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। यात्री की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, लेकिन वह अभी भी पूरी तरह होश में नहीं आया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज हालांकि उसके पायलेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।जीआरपी ने बताया कि यात्री के होश में आने के बाद ही उसके पहचान और घटना के विस्तृत ब्यौरे का पता चल पाएगा। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और नशा खुरानी गिरोह की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन यात्रा के दौरान किसी भी अंजान व्यक्ति से खाने-पीने की कोई चीज न लें और सतर्क रहें।
https://ift.tt/leCLNVY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply