DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

थाना गेट पर रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

जिले के अकबरपुर थाना में तैनात दरोगा प्रमोद कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना गेट पर ही की गई, जहां दरोगा एक मामले में आरोपी को गिरफ्तारी से बचाने और केस डायरी में मदद करने के एवज में 25 हजार रुपये की घूस ले रहा था। बताया जाता है कि घूसखोर दरोगा ने पहले 30 हजार रुपये की मांग की थी। इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना तक पहुंची। गुप्त जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद निगरानी के डीएसपी गौतम कृष्ण के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही दरोगा प्रमोद कुमार ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। क्या है पूरा मामला: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को विकास कुमार ने लिखित शिकायत दी थी कि अकबरपुर थाना कांड संख्या 484/25 में उनके बहनोई और भगना को गिरफ्तार नहीं करने तथा केस डायरी में अनुकूल मदद करने के लिए दरोगा प्रमोद कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है।़् अकबरपुर थाना से गिरफ्तार दरोगा प्रमोद कुमार वर्ष 2026 में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पहला “ट्रैप केस” बन गया है। निगरानी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ इस साल दर्ज की गई यह दूसरी प्राथमिकी है, जबकि रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने का यह पहला मामला है। गिरफ्तार दरोगा से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे विशेष न्यायालय (निगरानी) में प्रस्तुत किया जाएगा। आगे की कानूनी कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा की जा रही है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी सेवक किसी कार्य के एवज में रिश्वत की मांग करता है, तो बिना डर सीधे ब्यूरो से संपर्क करें। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2215344 और व्हाट्सएप नंबर 9473494167 जारी किया गया है। सटीक प्लानिंग से दबोचा गया घूसखोर दारोगा, किसी को भनक तक नहीं घूस लेने की जगह खुद अकबरपुर थाना था, इसलिए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम हर कदम पर बेहद सतर्क रही। निगरानी की टीम वाहनों से अकबरपुर पहुंची, लेकिन ऑपरेशन को गोपनीय रखने के लिए कुछ अधिकारी पैदल ही थाना के आसपास तैनात हो गए और सामान्य लोगों की तरह घूमते रहे। पूरा ऑपरेशन इतनी सटीक रणनीति से अंजाम दिया गया था कि किसी को शक तक नहीं हुआ। जैसे ही दरोगा प्रमोद कुमार ने तय राशि 25 हजार रुपये ली, पहले से पोजीशन संभाले निगरानी अधिकारियों ने पल भर में उसे रंगे हाथ दबोच लिया। घटना के तुरंत बाद निगरानी के अधिकारी और कर्मी दरोगा को लेकर पास खड़ी गाड़ी तक पहुंचे और उसे वाहन में बैठाकर वहां से निकल गए। पूरी कार्रवाई इतनी योजनाबद्ध और तेज थी। घूस लेते ही टूटा वर्दी का रौब, भागने की कोशिश नाकाम निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पूरी रणनीति के तहत जाल बिछाया और उसमें अकबरपुर थाना का दरोगा प्रमोद कुमार बिना किसी शक के फंसता चला गया। योजना के मुताबिक वादी ने जैसे ही घूस की पेशकश की, वर्दी के रौब में दरोगा ने थाना के पास ही रिश्वत लेने की हामी भर दी। इसके बाद तय स्थान पर दरोगा ने जैसे ही 25 हजार रुपये की रिश्वत हाथ में ली, आसपास सादे लिबास में तैनात निगरानी के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। अचानक हुई कार्रवाई से दरोगा पूरी तरह घबरा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने भागने की भी कोशिश की, लेकिन पहले से सतर्क निगरानी टीम के आगे उसकी एक नहीं चली।


https://ift.tt/K4U3bWY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *