थलापति विजय से कम अमीर नहीं है पत्नी संगीता, नेटवर्थ में देती हैं टक्कर, उद्योगपति की हैं बेटी

थलापति विजय से कम अमीर नहीं है पत्नी संगीता, नेटवर्थ में देती हैं टक्कर, उद्योगपति की हैं बेटी

अभिनेता से नेता बनने वाले साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय इस वक्त चर्चा में हैं. तमिलनाडु के करूर में विजय की राजनीतिक रैली में शनिवार को भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई थी. विजय ने पिछले साल ही राजनीति में शुरुआत की है. विजय अपनी लग्जरी लाइफ और सफल फिल्मों की काफी जाने जाते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी पत्नी भी कम अमीर नहीं है. उनकी नेटवर्थ भी विजय की संपत्ति की टक्कर देती है. क्योंकि उनकी पत्नी संगीता सोर्नालिंगम एक सफल उद्योगपति की बेटी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संगीता का जन्म एक श्रीलंकाई तमिल परिवार में हुआ था और बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ लंदन शिफ्ट हो गई थीं. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, थलपति विजय की पत्नी संगीता की नेट वर्थ करीब 400 करोड़ रुपये बताई जाती है. संगीता एक प्रसिद्ध तमिल उद्योगपति की बेटी हैं जो ब्रिटेन में बस गए हैं. दूसरी ओर विजय की नेटवर्थ करीब 600 करोड़ रुपए बताई जाती है.

ये भी पढ़ें- कितने अमीर हैं साउथ स्टार विजय, जिनकी रैली में भगदड़ से गई कई लोगों की जान

सादगी के लिए जानी जाती हैं संगीता

संगीता सोर्नालिंगम को उनकी सादगी और हर मुश्किल वक्त में थलपति विजय का साथ निभाने के लिए खूब सराहा जाता है. संगीता मीडिया से दूरी बनाए रखना पसंद करती हैं, फिर भी अपनी मजबूती और वफादारी की वजह से उन्होंने सबका सम्मान पाया है. उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोग उन्हें गृहिणी मानते हैं, तो कुछ मानते हैं कि वह एक सफल इंडस्ट्रियलिस्ट हैं.

कैसे हुई थी मुलाकात

थलपति विजय और संगीता की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात विजय की एक फिल्म की शूटिंग सेट पर हुई थी. संगीता, जो विजय की बहुत बड़ी फैन थीं, खासतौर पर चेन्नई आई थीं जब उनकी फिल्म Poove Unakkaga यूके में रिलीज हुई थी. यह फिल्म न सिर्फ हिंदी, तमिल और तेलुगु दर्शकों में लोकप्रिय हुई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब पहचान बनाई. दोनों की शादी को करीब 23 साल हो गए हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/K3fuEpO