त्रिपुरा में संदिग्ध पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, नेपाल जेल से फरार होकर आई भारत

त्रिपुरा में संदिग्ध पाकिस्तानी महिला गिरफ्तार, नेपाल जेल से फरार होकर आई भारत

दक्षिण त्रिपुरा जिले के सीमावर्ती कस्बे सबरूम से एक संदिग्ध पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह 65 साल की महिला ड्रग तस्करी में शामिल है और नेपाल की जेल से भागकर भारत आई है.

सबरूम के पुलिस अधिकारी नित्यानंद सरकार ने बताया कि महिला का नाम लुई निगहत अख्तर बानो है. उसे सबरूम रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने हिरासत में लिया और बाद में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन को सौंप दिया.

सरकार ने कहा, “शक है कि वह सीमा पार करके बांग्लादेश जाने के इरादे से आई थी. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उसकी गतिविधियों और इरादों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए उससे पूछताछ कर रही हैं.”

पाकिस्तान से हो सकते हैं संबंध

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि महिला नेपाल की एक जेल से भागी थी और उसके पाकिस्तानी संबंध हो सकते हैं, हालांकि उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. उसकी पहचान और वह कहा से आई है, इस बात की पुष्टि करने के लिए पूछताछ जारी है.

भानो कथित तौर पर पाकिस्तान के शेखपुरा निवासी मोहम्मद गोलाफ फराज नामक व्यक्ति की पत्नी है. वह 12 साल पहले पाकिस्तानी पासपोर्ट पर नेपाल में दाखिल हुई और नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी.

Gen-Z प्रोटेस्ट का फायदा उठाकर हुई जेल से फरार

खबरों के मुताबिक महिला को 2014 में नेपाल पुलिस ने एक किलो ब्राउन शुगर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था और बाद में उसे 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. वह पिछले महीने तक काठमांडू जेल में अपनी सजा काट रही थी, लेकिन जेन-जी प्रदर्शनों के दौरान वह जेल से भाग निकली.

सितंबर 2025 में नेपाल में हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बड़े पैमाने पर जेल से भागने की घटनाएं हुईं, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में 13 हजार से ज्यादा कैदी भाग गए. बाद में उनमें से कई को भारत भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GKvpcbm