सिटी रिपोर्टर | खोदावंदपुर बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 मुख्य पथ पर बड़ा व्यापार मंडल चौक के समीप तेल टैंकर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या तीन निवासी देवेश कुमार के पुत्र यशराज तथा इसी पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी सत्यनारायण उर्फ सत्तो पासवान के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर रोसड़ा बाजार से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान बेगूसराय की ओर से तेज रफ्तार में रोसड़ा की तरफ जा रही तेल टैंकर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और तेल टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया तथा यातायात बहाल कराया। स्थानीय पूर्व मुखिया टिंकू राय और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि यशराज की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सामने दिखा टैंकर और टकरा गया बाइक सवार गुरुवार की दोपहर रोसड़ा बाजार से लौटते समय यशराज और सौरभ के मन में रोजमर्रा की ही बातें थीं। अपाचे बाइक पर दोनों हंसते-बोलते घर की ओर बढ़ रहे थे। बड़ा व्यापार मंडल चौक के पास पहुंचते ही अचानक सामने से आती तेल टैंकर ने सब कुछ पल भर में बदल दिया। तेज आवाज के साथ टक्कर हुई और दोनों सड़क पर दूर जा गिरे। कुछ सेकेंड के लिए सड़क पर सन्नाटा छा गया। फिर लोग दौड़ पड़े। कोई पानी लाया, कोई एंबुलेंस के लिए फोन करने लगा। यशराज दर्द से कराह रहा था, सौरभ उठने की कोशिश कर रहा था लेकिन शरीर जवाब दे रहा था। खबर मिलते ही परिजन बदहवास हालत में पहुंचे। आंखों में डर और उम्मीद दोनों साफ दिख रहे थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों की भागदौड़ शुरू हुई। बाहर खड़े परिजन हर अपडेट के लिए बेचैन थे। कुछ मिनट पहले जो रास्ता घर की ओर जाता था, वही रास्ता अब अस्पताल तक की चिंता बन गया था। यह हादसा एक बार फिर याद दिला गया कि इस चौक पर लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है।
https://ift.tt/15ZLPTa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply