कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव स्थित नहर रोड पर बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में 16 साल के सोनू कुमार की मौत हो गई। मृतक किलनी गांव निवासी हृदय राम का बेटा था। घटना उस समय हुई जब सोनू गांधी स्मारक इंटर कॉलेज किलनी से पढ़कर पैदल घर लौट रहा था। अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, मौके से फरार मृतक के पिता हृदय राम ने बताया कि सोनू नहर रोड से गुजर ही रहा था कि तेज रफ्तार में आ रहे एक बेकाबू अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 112 पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, हालत नाजुक देख रेफर स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सोनू को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चांद ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। एंबुलेंस में ले जाने के दौरान रास्ते में मौत बेहतर इलाज के लिए ले जाया जा रहा सोनू रास्ते में ही एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया। परिजनों पर इस हादसे के बाद मातम पसर गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने किया पंचनामा, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव परिवार की सूचना पर चांद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।अभी तक वाहन और चालक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
https://ift.tt/zUQsunX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply