समस्तीपुर में शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक रिटायर्ड पोस्टमास्टर को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी और उन्हें बिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के बंगरहटा वार्ड नंबर 12 निवासी अग्नि देव झा (74) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वो शनिवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर सिंघिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए ट्रक को खदेड़कर चालक सहित पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घर से टहलने के लिए निकले थे मृतक के बेटे संजीव कुमार ने बताया कि उनके पिता सुबह टहलने के लिए निकले थे। तभी किसी ने फोन कर बताया कि पिताजी सड़क पर घायल अवस्था में पड़े हैं। हम तुरंत पहुंचे, लेकिन वे गंभीर रूप से घायल थे। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।” आरोपी ड्राइवर से पूछताछ जारी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/78FIRp5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply