बक्सर में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा–कोचस मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना कोचाढी गांव स्थित थर्मल पावर प्लांट के गेट के समीप हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत के उत्तमपुर गांव निवासी छठु पासवान के बेटा विश्वकर्मा पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा पासवान भलुहा बाजार में फुटपाथ पर कपड़े की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह किसी काम से अपने दोस्त की बाइक लेकर बक्सर गया था। काम निपटाकर देर शाम वह अपने गांव लौट रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जैसे ही वह चौसा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विश्वकर्मा पासवान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सहित मौके से फरार हो गया हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया अस्पताल में डॉक्टरों ने विश्वकर्मा पासवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना परिजनों को दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में दुख का माहौल छा गया। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की गहन जांच की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। बारूपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान ने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा परिवार का सहारा था और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
https://ift.tt/C1R40W8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply