बांका जिले के पुनसिया बाजार के पास गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक तेज रफ्तार गैस कंटेनर ने टक्कर मार दी। यह घटना कड़ाके की ठंड और घने कुहासे के कारण हुई। पुनसिया निवासी पंकज कुमार बाजार की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे गैस कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पंकज का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया और वे सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल युवक को संभाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और परिजनों की मदद से पंकज कुमार को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। पंकज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद गैस कंटेनर को जब्त कर लिया है और उसे थाने ले आई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा घने कुहासे, कंटेनर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/0CNnvUL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply