जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है। तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से उनकी जान को खतरा है और उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लगातार मिल रही धमकियां, सुरक्षा पर गंभीर खतरा गृह मंत्री को लिखे पत्र में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि संतोष रेनू यादव की ओर से लगातार धमकी भरे संदेश और कॉल आ रहे हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सचिवालय थाना में दर्ज कराई गई शिकायत मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय थाना में संतोष रेनू यादव के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने धमकी देने, सुरक्षा खतरे और मानसिक उत्पीड़न से जुड़े आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप यादव ने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। संतोष रेनू यादव पार्टी से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि संतोष रेनू यादव न केवल उन्हें धमका रहे थे, बल्कि पार्टी और उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की भी कोशिश कर रहे थे। पार्टी अनुशासन और सार्वजनिक छवि को धूमिल करने के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तेज प्रताप यादव ने संतोष रेनू यादव को जनशक्ति जनता दल से निष्कासित कर दिया है। तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग गृह मंत्री को लिखे पत्र में तेज प्रताप यादव ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि इस पूरे प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की जाए और उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
https://ift.tt/wEarpVM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply