भास्कर न्यूज | बक्सर शुक्रवार की देर रात ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील नजर आ रहा है। इसी क्रम में देर रात डीएम साहिला ने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे, फुटपाथों एवं खुले स्थानों पर जीवन यापन कर रहे लोगों के बीच कंबल ओढ़ाकर जिलाधिकारी ने मानवीय संवेदना का परिचय दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) निहारिका छवी, सदर एसडीएम अविनाश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने स्वयं जरूरतमंदों से संवाद किया और ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीएम साहिला ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर को देखते हुए रैन बसेरों, अलाव तथा कंबल वितरण की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाए, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो। डीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी गरीब अथवा असहाय व्यक्ति ठंड के कारण परेशानी में न रहे। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि यदि उनके आसपास कोई जरूरतमंद दिखे तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। देर रात किए गए इस कंबल वितरण अभियान की आमजनों ने सराहना की और जिला प्रशासन के इस मानवीय प्रयास को प्रशंसनीय बताया।
https://ift.tt/vmnDd0z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply